गया में दुर्गा पूजा पर ट्रैफिक नियमों में बदलाव:भीड़ नियंत्रण के लिए रास्ता डायवर्ट, बड़ी गाड़ी सुबह से नहीं चलेगी

गया में दुर्गा पूजा पर ट्रैफिक नियमों में बदलाव:भीड़ नियंत्रण के लिए रास्ता डायवर्ट, बड़ी गाड़ी सुबह से नहीं चलेगी
Share Now

गयाजी में दुर्गापूजा 2025 के अवसर पर शहरी क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन के लिए यातायात और वाहनों के चलने के रास्ते व समय में बदलाव किया गया है। यह निर्णय अनुमंडल पदाधिकारी सदर की ओर से लिया गया है, जिसके तहत पर्व के लिए एक विस्तृत यातायात योजना तैयार की गई है। यह यातायात योजना 29 सितंबर 2025 से 3 अक्टूबर 2025 तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि में बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश निर्धारित समयावधि के अनुसार ही मान्य होगा, शेष समय में उनका प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए रामशिला, सिकड़िया मोड़, घुघरीटॉड़ बाईपास मोड़, बुनियादगंज बाईपास मोड़ और मुफस्सिल मोड़ पर पालीवार यातायात पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। गया शहर में सुबह 6 बजे से अगले दिन सुबह 3 बजे तक बड़ी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह, सिकड़िया मोड़ से भी सभी प्रकार की बड़ी गाड़ियों का गया शहर में प्रवेश सुबह 6 बजे से अगले दिन सुबह 3 बजे तक वर्जित रहेगा। जी.वी. रोड और रमना रोड में नहीं चलेगी गाड़ी दोपहर 13:00 बजे के बाद से अगले दिन सुबह 3 बजे तक काशीनाथ मोड़ से समाहरणालय गोलाम्बर होते हुए केदारनाथ मार्केट, जी.वी. रोड और रमना रोड की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। नादरागंज से कोइरीवारी होते हुए पीरमंसूर मोड़ की ओर जाने वाली सड़क पर भी दोपहर 13:00 बजे के बाद से अगले दिन सुबह 03:00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। पीरमंसूर चौक से केदारनाथ मार्केट, जी.वी. रोड और रमना रोड में भी दोपहर 13:00 बजे के बाद से अगले दिन सुबह 03:00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। किरानीघाट से दुखहरणी मंदिर और रमना रोड की तरफ भी दोपहर 13 बजे के बाद से अगले दिन सुबह 3 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। 7. रामशीला मोड़ से ट्रक एवं पीकअप भान का प्रवेश गया शहर में दिन में 13:00 बजे के बाद से अगले दिन 03:00 बजे सुबह तक प्रतिबंधित रहेगा। 8. मुफस्सिल मोड़ से किरानीघाट के तरफ बड़ी वाहनों का प्रवेश सुबह 06:00 बजे से रात्रि अगले दिन सुबह 03:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। 9. बाटा मोड़ से टिकारी रोड के तरफ दिन में 13:00 बजे से अगले 03:00 बजे सुबह तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सिकड़िया मोड़ से चलेगी गाड़ी 1. पटना की ओर से आने वाले मालवाहक वाहन ट्रक / पिकअप रामशिला मोड़ से बागेश्वरी गुमटी बैरागी मोड़ डोमटोलीर चौक से सीधे गुरूद्वारा रोड मोड़ जयप्रकाश झरना स्टेशन रोड बाटा मोड़ गेवालबिगहा मोड़ गया कॉलेज मोड़ स्वराजपुरी रोड काशीनाथ सिकड़िया मोड़ से अपने गन्तव्य की ओर जायेगी। 2. डोभी की ओर से पटना की तरफ जाने वाले बड़े मालवाहक वाहनः 05 नं० गेट घुघरीटॉड़ बाईपास सीता कुण्ड से मुड़कर सी०टी० पब्लिक स्कूल मेहता पेट्रोल पम्प होते हुए गन्तव्य को जायेंगे। 3. समाहरणालय गोलम्बर के आगे जी०बी० रोड में किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश नही होगा। 4. सिकड़िया मोड़ से स्टेशन की ओर जाने वाली टेम्पो (छोटी वाहन) का रास्ता सिकड़िया मोड़ गया कॉलेज मोड़ गेवाल बिगहा मोड़ ⇒ 01 नं० गुमटी काशीनाथ मोड़ नगमतिया मोड़ से बाएं मुड़कर रेलवे अस्पताल से सीधे रेलवे स्टेशन जायेगी। 5. रेलवे स्टेशन से सिकड़िया मोड़ जाने वाली टेम्पो (छोटी वाहन) का रास्ते रेलवे स्टेशन जी०आर०पी० मोड़ से बाएं मुड़कर सीधे बाटा मोड़ को जायेगी। स्वराजपुरी रोड काशीनाथ मोड़ गेवाल बिगहा मोड़ से गंतव्य को जाएगी। 6. मुफस्सिल से स्टेशन जाने वाली टेम्पो का रास्ता मुफस्सिल जनता कोल्ड स्टोरेज गुरूद्वारा डोमटोली चौक होकर मालगोदाम से लखीबाग मोड़ किरानी घाट पेट्रोल पम्प स्टेशन की तरफ जाएगी। 7. राजेन्द्र आश्रम से स्टेशन जाने वाली टेम्पो का मार्ग राजेन्द्र आश्रम चोपड़ा एजेन्सी ⇒ नगमतिया मोड़ से बाएँ मुड़कर रेलवे अस्पताल 01 नं० गुमटी से सीधे स्टेशन जाएगी। काशीनाथ मोड़ ⇒ नगमतिया मोड़ से बाएं मुड़कर रेलवे अस्पताल 01 नं० गुमटी से सीधे स्टेशन जाएगी। मंगला गौरी की तरफ सीधे कोई वाहन नहीं जायेगी 1. गया रेलवे स्टेशन की तरफ से आने वाली वाहन बाटा मोड़ होते हुए स्वराजपुरी रोड होकर जायेगी। 2. शहमीर तकिया मोड़ से गोदावरी रोड, मंगला गौरी की तरफ सीधे कोई वाहन नहीं जायेगी। 3. सभी वाहन शहमीर तकिया मोड़ से चाँद चौरा पश्चिमी ब्रहम्सत् तालाब नारायण चुओं मोड़ बंगाली आश्रम बाईपास होकर पुनः मंगला गौरी रोड में जायेगी। पार्किंग व्यवस्था मेला घूमने आने वालों के लिए दिनांक-29.09.2025 से मेला समाप्ति तक समय 13:00 बजे के बाद शहर में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा तथा निम्नलिखित स्थानों पर वाहन पर्किंग करेंगे। 1. चाकन्द के तरफ से आने वाली छोटी वाहन डोमटोली से मुरली पहाड़ी होते हुए रेलवे स्टेशन परिसर (पार्किंग स्थल) में वाहन पार्क करेंगे। 2. मुफस्सिल के तरफ से आने वाली वाहन भी रेलवे स्टेशन परिसर (पार्किंग स्थल) में वाहन पार्क करेंगे। 3. बाईपास से आने वाली वाहन कॉलरा अस्पताल के मैदान व गया जिला स्कूल गया के मैदान में वाहन पार्क करेंगे। 4. मिर्जागालिब, डेल्हा, टिकारी की तरफ से आने वाली वाहन गया कॉलेज खेल परिसर में वाहन पार्क करेंगे। 5. कोयरीबाड़ी, चाँद चौरा, नुतन नगर, काशीनाथ मोड़ से आने वाली सभी वाहन जिला स्कूल गया के मैदान में वाहन पार्क करेंगे। 6. सिकड़िया मोड़ के तरफ से आने वाली वाहन गया कॉलेज खेल परिसर में वाहन पार्क करेंगे। `नोट:- 1. दिनांक-29.09.2025 से 03.10.2025 तक प्रत्येक दिन समय 13:00 बजे के बाद जी०बी० रोड तथा रमना रोड में सभी प्रकार के (मोटरसाइकिल / चारपहिया / टेम्पो) वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगी।` `2. गया शहर में सुबह 06:00 बजे से अगले सुबह 03:00 बजे तक सभी प्रकार के मालवाहक / भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।`


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *