नेपाल में हुई भारी बारिश के कारण मेची, कनकई आदि नदी उफान पर है। इसका पानी किशनगंज के कई निचले इलाकों में फैल गया है। ठाकुरगंज के दुराघाटी क्षेत्र में भी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वही कोचाधामन, किशनगंज और बैसा के निचले इलाकों में भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। निचले इलाकों में फैला पानी गौरतलब हो कि,नेपाल से आए अत्यधिक पानी के कारण दिघलबैंक प्रखंड के कई गांव जलमग्न हो गए हैं। इनमें सिंघीमारी, लोहागारा, सिमलडांगी, मंदिरटोला, बलुवाडांगी और डाकूपाड़ा जैसे गांव शामिल हैं, जहां कई घर डूबने के कगार पर हैं। बीती रात हुई भारी बारिश से कनकई नदी भी उफान पर है। दिघलबैंक के मंदिरटोला गाँव में, जो नदी के तलहटी में स्थित है, बाढ़ का पानी घुस गया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से लोगों के घरों में पानी भर गया है। पुलिस लोगों की हरसंभव मदद कर रही इधर दिघलबैंक प्रखंड के कोढ़ोबारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है। कई लोगों को बचाने का कार्य जारी है। जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है और सभी गतिविधियों पर लगातार नज़र रखी जा रही है।
नेपाल में भारी बारिश से मेची-कनकई नदी उफान पर:10 गांवों में भरा पानी,लोग घर छोड़ने काे मजबूर, प्रशासन अलर्ट
