जजों की संख्या कम होने के कारण कार्य से विरत रहेंगे हाईकोर्ट के वकील

Share Now

जजों की संख्या कम होने के कारण कार्य से विरत रहेंगे हाईकोर्ट के वकील

प्रयागराज, 24 फरवरी (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील एशिया के सबसे बड़े हाईकोर्ट में लगातार कम हो रही जजों की संख्या के कारण मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

दो दिन पूर्व जजों की संख्या कम होने के साथ प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन विधेयक के विरोध में यूपी बार कौंसिल के आह्वान पर वकीलों ने मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया था।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रेस पुनीत शुक्ल के अनुसार प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन विधेयक पर सरकार ने वकीलों की मांग मान ली है। इसलिए अध्यक्ष अनिल तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में स्पष्ट किया गया कि वकील अब जजों की संख्या को लेकर मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश खरे, उपाध्यक्ष अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी, अखिलेश कुमार मिश्र, सुभाष चंद्र यादव, नीरज त्रिपाठी व नीलम शुक्ला, संयुक्त सचिव सुमित कुमार श्रीवास्तव, अभिजीत कुमार पांडेय व आंचल ओझा, कोषाध्यक्ष रणविजय सिंह, गवर्निंग काउंसिल सदस्य उदिशा त्रिपाठी, मनीषा सिंह, किरन सिंह, अभिषेक मिश्र, अवधेश मिश्र, अभिषेक तिवारी, सच्चिदानंद यादव, दिनेश यादव, रत्नेश पाठक, राजेश शुक्ल, सर्वेश्वर लाल श्रीवास्तव, वेदप्रकाश ओझा, अमरनाथ त्रिपाठी, बृजेश सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे।

—————


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *