पंजाब के अजनाला में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल के काफिले का एक्सीडेंट हो गया। उनके साथ चल रही डीएसपी की थार गाड़ी काफिले में शामिल पुलिस की बस से टकरा गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब सुखबीर बादल राहत सामग्री बांटने के लिए पहुंचे थे। घटना विछोहा गांव में हुआ। काफिले में कई वाहन चल रहे थे। इसी दौरान डीएसपी की थार गाड़ी आगे चल रही बस से बेकाबू होकर टकरा गई। इसके चलते बस आगे चल रही एक अकाली नेता की फॉरच्यूनर कार में टकरा गई। इसके बाद काफिला रुक गया। सभी उतरकर दुर्घटनाग्रस्त कारों और बस के पास पहुंचे और लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर लोकल पुलिस भी मौके पर पहुंचे गई और मामले की जानकारी ली। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने खुलवाया। हादसे की 3 PHOTOS… यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला… हादसे के बाद काफिला रुका, बादल निकल गए
जानकारी के अनुसार, सुखबीर बादल की गाड़ी काफिले में सबसे आगे थी, जबकि इसके बाद फॉरच्यूनर कार, पुलिस की बस और डीएसपी की थार पीछे चल रही थी। हादसे के बाद काफिला वहां रुका।सभी की हालत ठीक देख सुखबीर बादल का काफिला आगे बढ़ गया। ——————————– सुखबीर बादल नाभा जेल में मजीठिया से मिले:बोले- पटियाला SSP देश छोड़ने के लिए पासपोर्ट बनवा लें; अकालियों को जितना दबाएंगे, वो उतना उठेंगे आय से अधिक संपत्ति मामले में पिछले तीन महीने से नाभा जेल में बंद पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए। (पूरी खबर पढ़ें)
सुखबीर बादल के काफिले का एक्सीडेंट:अजनाला में DSP की गाड़ी पुलिस बस से टकराई; अकाली नेता की फॉरच्यूनर भी क्षतिग्रस्त
