20 करोड़ से बने सदर अस्पताल के डॉक्टर्स क्वार्टर, 17 साल में हैंडओवर नहीं हुए, अब 2.70 करोड़ से मरम्मत

20 करोड़ से बने सदर अस्पताल के डॉक्टर्स क्वार्टर, 17 साल में हैंडओवर नहीं हुए, अब 2.70 करोड़ से मरम्मत
Share Now

भास्कर एक्सक्लू​सिव स्वास्थ्य विभाग ने रांची सदर अस्पताल और रिनपास के भवनों के जीर्णोद्धार के लिए करीब 11 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इस राशि में करीब 2.70 करोड़ से सदर अस्पताल के डॉक्टर्स क्वार्टर का भी जीर्णोद्धार व सुदृढ़ीकरण किया जाना है। इस भवन का निर्माण 2008 में शुरू हुआ था। 20 करोड़ की राशि से निर्माण शुरू होने के बाद करीब 4-5 साल में भवन बनकर तैयार भी हो चुका। लेकिन ठेकेदार से किसी विवाद को लेकर भवन आज तक सदर अस्पताल प्रबंधन को हैंडओवर नही की जा सकी। नतीजतन, बगैर हैंडओवर ही सदर अस्पताल का डॉक्टर्स क्वार्टर जर्जर हो चुका है। जानकारी के अनुसार, भवन को जिस अनुरूप तैयार करना था, वैसा काम नही होने के कारण भवन को हैंडओवर लेने से इंकार कर दिया गया था। करीब 7-8 साल से भवन का काम अधूरा ही छोड़ा हुआ है। भवन की स्थिति ऐसी हो गई है कि कई फ्लोर की दीवारें दरक चुकी है। भवन जर्जर हो रही है। भवन के करीब 70 से 80% दीवारों छतों में सीपेज की समस्या है। इमारत से सटे चारो ओर पौधे ऊग चुके है। जिनकी जड़ें बिल्डिंग व दीवारों को कमजोर कर रही है। मरम्मत के बाद क्वाटर्स का अब होगा उपयोग बिल्डिंग को उपयोग में लाने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने पहल की है। इस बिल्डिंग के जीर्णोद्धार व सुदृढ़ीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 2.70 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। जल्द इसके लिए टेंडर निकाला जाएगा, एजेंसी के चयन के बाद काम तेजी से शुरू होगा। अस्पताल प्रबंधन की मानें तो छह माह के अंतर काम पूरा कराकर बिल्डिंग को हैंडओवर लेने की तैयारी है। 6.2 करोड़ से रिनपास में भी कंस्ट्रक्शन व सिविल वर्क इधर, सदर अस्पताल के अलावा रिनपास के लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने करीब 6.2 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इस राशि से रिनपास के जेई धुनजीभॉय एकेडमिक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट व सेकेंड फ्लोर की मरम्मत करनी है। यह काम 1.98 करोड़ से होना है। वहीं, स्मार्ट क्लासरूम सेटअप, मुख्य द्वार, गार्ड रूम, डाइनिंग हॉल का कंस्ट्रक्शन, कॉन्फ्रेंस हॉल का मरम्मत, पाथ-वे, रंग-रोंगन और फर्निशिंग कार्य आदि शामिल हैं। इसमें करीब 4 करोड़ रुपए का खर्च अनुमानित है। 70 लाख से राज्य चिकित्सा परिषद भवन का जीर्णोद्धार सदर अस्पताल परिसर स्थित झारखण्ड राज्य चिकित्सा परिषद कार्यालय भवन के जीर्णोद्धार और सुदृढ़ीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। इसके रेनोवेशन पर 70 लाख 7 हजार 100 रुपये की खर्च अनुमानित है। कार्य भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल-1 रांची द्वारा कराया जाएगा। आवंटन राशि अलग से निर्गत की जाएगी। कई भवनों के जीर्णोद्धार और सुदृढ़ीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आवंटित किए 11 करोड़ रुपए सदर अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच भवन के जीर्णोद्धार और सुदृढ़ीकरण के लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। योजना पर 1 करोड़ 15 लाख 28 हजार 300 रुपये की लागत आएगी। कार्य भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल संख्या-1 रांची द्वारा कराया जाएगा। खर्च की राशि आयुष्मान भारत योजना से अर्जित बीमा फंड से वहन की जाएगी। कार्य के पूर्व और बाद में फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी अनिवार्य होगी। वहीं सिविल सर्जन रांची कार्य की निगरानी करेंगे। ये भी होंगे दुरुस्त… 1.15 करोड़ से एमसीएच भवन का होगा रेनोवेशन


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *