ठाकुरगंज विधानसभा से डॉक्टर आसिफ ने चुनाव लड़ने की घोषणा:”महफिल ए मशवरा” कार्यक्रम के दौरान किया अनाउंस, मशहूर गायक हैदर सैफुल्लाह भी रहे मौजूद

ठाकुरगंज विधानसभा से डॉक्टर आसिफ ने चुनाव लड़ने की घोषणा:”महफिल ए मशवरा” कार्यक्रम के दौरान किया अनाउंस, मशहूर गायक हैदर सैफुल्लाह भी रहे मौजूद
Share Now

किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के गांधी मैदान में “महफिल ए मशवरा” नामक कार्यक्रम में आयोजन किया गया है। गुरुवार शाम आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हैदर सैफुल्लाह मौजूद रहे। जहां कार्यक्रम में हजारों की भीड़ जुटी हुई रही। वही खुले मंच से “वी केयर फॉर यू” के संस्थापक डॉक्टर आसिफ सईद ने ठाकुरगंज विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी हैं। आसिफ सईद के चुनाव लड़ने की घोषणा करते ही ठाकुरगंज में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई। मंच में सभी जाती धर्म के लोगों ने मिलकर विधानसभा उम्मीदवार आसिफ सईद को शेरवानी पहनाकर अपना समर्थन दिया। वही हजारों की जुटी भीड़ से आसिफ सईद ने चुनाव लड़ने का समर्थन मांगा और अपने विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। स्थानीय विधायक ने लोगों के लिए नहीं किया काम इधर कार्यक्रम में समाप्ति के दौरान मशहूर कलाकार हैदर सैफुल्लाह ने अपने कई गानों व नज़्म से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। साथ ही उन्होंने अपने नज्मों जरिए मौजूदा सरकार पर भी तंज कसा है। इस दौरान आसिफ सईद ने प्रेस वार्ता किया। उन्होंने कहा, हर गांव, मोहल्ले, कस्बे में जाकर हमने मशवरा किया। उन्होंने सभी लोगों ने यह मशवरा दिया कि, मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। वही उन्होंने अभी पार्टी की घोषणा नहीं किए है कि किस पार्टी से चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि वो अल्लाह रास्ता निकालेगा। उन्होंने आगे कहा, मैं किसी पार्टी में अर्जी नहीं दिए हुए है। उन्होंने मौजूदा विधायक और पूर्व विधायक पर भी तंज कसा है, उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिनिधियों ने इलाके के लिए काम नहीं किया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *