मधुबनी जिले में बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने मंगलवार को बेनीपट्टी प्रखंड के आंशिक बाढ़, जलजमाव और क्षतिग्रस्त तटबंधों की समीक्षा की। उन्होंने बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान, जिलाधिकारी ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल फर्स्ट के कार्यपालक अभियंता को जमींदारी बांध की 24 घंटे निगरानी करने के निर्देश दिए। बिस्फी और मधवापुर के अंचलाधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में नाव की पर्याप्त व्यवस्था करने, लगातार क्षेत्र का दौरा करने और स्थिति पर पैनी नजर रखने को कहा गया। कृषि पदाधिकारी को प्रभावित क्षेत्रों में फसल क्षति का तत्काल आकलन करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त, जलजमाव वाले इलाकों में पॉलीथिन शीट की उपलब्धता सुनिश्चित करने, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने और अन्य आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी मुखियाओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आपदा जनित किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सहयोग की अपील की। सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को भी लगातार निगरानी और मॉनिटरिंग का दायित्व सौंपा गया है। इस बैठक में एडीएम आपदा संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी सारंग पानी पांडेय, प्रभारी पदाधिकारी आपदा रजनीश कुमार, संबंधित कार्यपालक अभियंता और अंचलाधिकारियों सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बेनीपट्टी में बाढ़ को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक:फसल क्षति के आकलन का निर्देश, बोले- अधिकारी 24 घंटे निगरानी करें
