नवादा में जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता शुरू:मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया गया

नवादा में जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता शुरू:मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया गया
Share Now

नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में 8 से 11 अक्टूबर 2025 तक जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हो गया है। इस आयोजन में खेल विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना और जिला प्रशासन, नवादा का संयुक्त सहयोग है। प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण) एस.एस. पांडेय, वरीय उपसमाहर्ता अमरनाथ कुमार, जिला खेल पदाधिकारी रवि जी और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह के दौरान, अपर समाहर्ता एस.एस. पांडेय ने उपस्थित अधिकारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और जनसमूह को SVEEP अभियान के तहत मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि खेल भावना और लोकतांत्रिक भावना दोनों ही जीवन के मूल मूल्य हैं। प्रत्येक नागरिक को 11 नवंबर 2025 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। एस.एस. पांडेय ने युवाओं से अपील की कि वे अपने परिवार और समाज के प्रत्येक सदस्य को मतदान के लिए प्रेरित करें। इसका उद्देश्य लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, क्रिकेट, खो-खो, कुश्ती, शतरंज, योगा, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, कबड्डी, बॉक्सिंग और भारोत्तोलन सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन एथलेटिक्स (बालक एवं बालिका वर्ग), कबड्डी (बालिका), कुश्ती (बालक) और बैडमिंटन (बालक) में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में अलखदेव प्रसाद, शिव कुमार प्रसाद, संतोष कुमार वर्मा, अविनाश कुमार, जितेंद्र कुमार, राकेश रोशन, शैलेश कुमार, पंकज कुमार, अनंत कुमार आनंद, रवि कुमार, श्याम सुंदर कुमार, कविता कुमारी सिन्हा, राहुल कुमार सिन्हा, अमन कुमार, राजीव कुमार, काजल कुमारी और रीना रंजन सहित दर्जनों तकनीकी पदाधिकारियों एवं शारीरिक शिक्षकों की सक्रिय भूमिका रही।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *