जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक की:वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने का फैसला

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक की:वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने का फैसला
Share Now

नवादा जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने घोषणा की है कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग मतदाताओं और कोविड-19 से प्रभावित व्यक्तियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदान की जा रही है। डीएम रवि प्रकाश ने बताया कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पात्र मतदाताओं को अपने निर्वाची पदाधिकारी को प्रपत्र-12D भरकर सूचित करना होगा। यह प्रपत्र संबंधित बीएलओ के पास और जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पात्र मतदाता अधिसूचना जारी होने की तिथि से पांच दिनों के भीतर, यानी 17 अक्टूबर 2025 तक, भरा हुआ प्रपत्र-12D अपने बीएलओ के माध्यम से निर्वाची पदाधिकारी को जमा कर सकते हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि जो मतदाता इस श्रेणी में आते हैं, वे इस सुविधा का लाभ उठाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *