मथुरा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साधु-संतों और धर्माचार्यों को पीले चावल बांटे। वे सनातन एकता पदयात्रा के लिए ब्रजवासियों को आमंत्रण देने पहुंचे थे। पदयात्रा 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन के लिए शुरू होगी। धीरेंद्र शास्त्री ने सभी से पदयात्रा में शामिल होने को कहा। इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- राम मंदिर बन चुका है, कृष्ण मंदिर भी बनेगा। मथुरा जन्म भूमि में भव्य मंदिर कौन-कौन देखना चाहता है। इस पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि हम देखना चाहते हैं। हमने भगवान कन्हैया से कहा- कृष्ण लला हम आएंगे, मंदिर यहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा- हम फिर कहेंगे कि दिवाली पर ज्ञान न दें। पटाखे केवल दिवाली पर ही नहीं जलते, 25 दिसंबर को भी जलते हैं, 1 जनवरी को भी जलते हैं। जब कोई नेता जीतता है, तब भी जलाते हैं। जब क्रिकेट जीतते है तब भी जलाए जाते हैं। इस देश में कुछ ऐसे खुजली वाले लोग हैं, जो सिर्फ दिवाली पर ज्ञान देते हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- हिंदू बचाव यात्रा के लिए, सनातन बचाव यात्रा के लिए, हिंदू एकता की यात्रा के लिए हमें एकजुट होना होगा। देश को मिटाने में सबसे बड़ा योगदान जातिवाद का है। उन्होंने जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई का नारा दिया। इसके बाद उन्होंने लोगों से सवाल पूछा- भारत की हिंदू राष्ट्र कौन-कौन देखना चाहता है। महोत्सव का आयोजन गोवर्धन रोड पर श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में किया गया। इसमें 5 से 6 हजार लोगों की भीड़ जुटी। भीड़ को काबू में करने के लिए कई थानों की फोर्स भी लगाई गई। ब्रज में अक्षत महोत्सव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे लगे ब्लॉग से गुजर जाइए…
धीरेंद्र शास्त्री बोले-राम मंदिर बना है, कृष्ण मंदिर बनेगा:मथुरा में पूछा- हिंदू राष्ट्र कौन-कौन देखना चाहता है? लोग बोले- हम…
