‘देवरा’ की कमजोर कमाई, दर्शकों की टूटीं उम्मीदें

‘देवरा’ की कमजोर कमाई, दर्शकों की टूटीं उम्मीदें
Share Now

जूनियर NTR, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर ‘देवरा पार्ट 1’ के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. वहीं फिल्म की कमाई पर भी हर कोई अपनी निगाहें जमाए हुए है. 27 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की साउथ में सक्सेस पार्टी रखी गई, जहां साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े सितारों को देखा गया. दुनियाभर में फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है. लेकिन भारत में ‘देवरा’ के हालात कुछ खास अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं.

‘देवरा’ ने आठवें दिन केवल 6.25 करोड़ रुपये कमाए
जूनियर एनटीएआर की ‘देवरा’ की रिलीज का आज नौवां दिन है. ऐसे में आठवें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की, इसके आंकड़े भी सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ‘देवरा’ ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन ही अब तक की सबसे कम कमाई कर सभी को निराश कर दिया है. फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन महज 6.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. जो कि छठे दिन के मुताबले 1 करोड़ कम हैं.

‘देवरा’ का कुल कलेक्शन 221.85 करोड़ रुपये
8 दिनों के अंदर ‘देवरा’ ने अब तक 221.85 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है. 300 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा काफी पहले ही पार कर लिया था. लेकिन भारत में अभी तक जूनियर एनटीआर की फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो पाई है. उम्मीद तो ये भी की जा रही थी कि ये फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल होगी. लेकिन गिरती कमाई ने अब मेकर्स के मन भी थोड़ा शक पैदा कर दिया है.

छुट्टी के दिन ‘देवरा’ की कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद
हालांकि इस शनिवार और रविवार की छुट्टी का फिल्म की कमाई पर अच्छा असर पड़ सकता है. आमतौर पर छुट्टी वाले दिन फिल्मों की कमाई में इजाफा देखने को मिलता है. यही उम्मीद ‘देवरा’ की कमाई से भी की जा रही है. दो दिन की छुट्टी में ‘देवरा’ अच्छा कलेक्शन करके दिखा सकती है.


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *