वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में बुधवार शाम एक श्रद्धालु की मौत हो गई। श्रद्धालु दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर जा रहा था। भीड़ में अचानक चलते-चलते गिर गया। इसके बाद मौके पर श्रद्धालु की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि मंदिर में बहुत भीड़ थी। चलना दुश्वार था। आशंका है कि उनकी दम घुटने से मौत हो गई। प्रशासन आरोपों की सत्यता के लिए जांच में जुटा है। मृतक सांस का मरीज भी बताया जा रहा है। वह अपने परिजनों के साथ मेरठ से बांके बिहारी दर्शन करने आए थे। दो तस्वीरें देखिए अब पढ़िए पूरा मामला 50 लोगों के साथ दर्शन को आए थे कृपाल
मेरठ जिले के मवाना में निलोहा से 50 लोग वृंदावन में मंदिरों के दर्शन के लिए आए थे। इनमें कृपाल (50) पुत्र शेर सिंह अपने छोट भाई ओमप्रकाश और भतीजे टीटू के साथ आए थे। भतीजे टीटू ने बताया- शाम को सभी लोग ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर में दर्शन के लिए जैसे ही सभी लोग अंदर घुसे तो भीड़ के बीच चाचा ओमप्रकाश की तबीयत बिगड़ने लगी। दर्शन के बाद वह जैसे ही गेट नंबर चार पर पहुंचे, तभी वह अचेत होकर गिर गए। मंदिर में मौजूद डॉक्टरों को तत्काल बुलाया गया, जिन्होंने देखने के बाद हाथ खड़े कर दिए और अस्पताल ले जाने की सलाह दी। तुरंत ही एम्बुलेंस से उन्हें मायावती चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए कहा तो परिजन ने इन्कार कर दिया। पुलिस को लिखकर दिया कि वह शव का पोस्टमॉर्टम कराना नहीं चाहते हैं। अब जानिए वीडियो में क्या दिख रहा है?
मंदिर प्रबंधन की ओर से पूरी घटना का वीडियो भी जारी किया गया है। इसमें ओमप्रकाश अचानक गेट के पास गिरते हुए स्पष्ट नजर आ रहे हैं। उनके कंधे पर एक बच्चा बैठा है। थोड़ी देर बाद वह बच्चे तो उतार देते है। इसके बाद अचानक वह गिर पड़ते है। बेहोश हो जाते है। सांस संबंधी बीमारी से पीड़ित थे
परिवारजनों ने बताया- कृपाल सिंह बस के द्वारा अपने लगभग 50 रिश्तेदारों एवं मित्रों के साथ बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे थे। वह पूरी तरह श्रद्धा भाव से दर्शन कर मंदिर से बाहर निकल रहे थे, जब अचानक उन्हें अचानक असहजता महसूस हुई। इसके बाद गिर पड़े। कृपाल सिंह पिछले कुछ समय से सांस संबंधी बीमारी से पीड़ित थे। घर पर उन्हें अक्सर सांस फूलने की शिकायत रहती थी और हाल के दिनों में यह परेशानी कुछ अधिक बढ़ गई थी। डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया- श्री बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु की मौत प्रथमदृष्टया हार्ट अटैक से हुई है। सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट है कि मंदिर में भीड़ नहीं थी। परिजन बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही शव को लेकर चले गए। मृतक के साथी अवधपाल पुत्र प्रीतम सिंह, विनोद कुमार पुत्र धनपाल सिंह, संजीव कुमार पुत्र बृजपाल सिंह व अन्य साथियों को कृपाल के शव को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।मृतक सांस का मरीज भी बताया जा रहा है। ——————- ये खबर भी पढ़ें… पत्नी की हथौड़े से सिर कूचकर हत्या, उन्नाव में पति ने खुद पुलिस बुलाई, बच्चे बोले- पापा ने मम्मी को मारा उन्नाव में पति ने हथौड़े से सिर कूचकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद पुलिस को कॉल की। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गया। बच्चों ने सूचना पर पहुंची पुलिस को बताया कि पापा ने हम लोगों के सामने मम्मी को मार डाला। मायके वालों ने दहेज के पीछे बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर…
बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु की चलते-चलते मौत, VIDEO:दर्शन के बाद भीड़ में अचानक गिरे…फिर नहीं उठे, हार्ट अटैक से गई जान
