जेएसएलपीएस कर्मियों का धरना:राज्य कर्मी का दर्जा देने समेत 6 सूत्री मांगों को लेकर पाकुड़ में प्रदर्शन

जेएसएलपीएस कर्मियों का धरना:राज्य कर्मी का दर्जा देने समेत 6 सूत्री मांगों को लेकर पाकुड़ में प्रदर्शन
Share Now

पाकुड़ जिला मुख्यालय में जेएसएलपीएस के एल-07 और एल-08 वर्ग के कर्मियों ने एकदिवसीय धरना दिया। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ और झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष यासीन आलम ने धरना का नेतृत्व किया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि पलाश जेएसएलपीएस सोसाइटी एक्ट को समाप्त कर आजीविका कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए। साथ ही एनएमएमयू पॉलिसी लागू की जाए। स्तर 7 और 8 के कर्मियों को उनके गृह जिला के निकटवर्ती प्रखंड में पदस्थापित किया जाए। कर्मियों का कहना है कि वे पूरी ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं। पड़ोसी राज्य बिहार में इसी तरह के कर्मियों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। जिला में स्तर 7 और 8 के लगभग 40 कर्मी कार्यरत हैं। धरना में बबली कुमारी, सरस्वती टुडू, नीलिमा हेंब्रम समेत बड़ी संख्या में कर्मी शामिल हुए। इससे पहले भी कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया था। कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में वे जोरदार आंदोलन करेंगे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *