समस्तीपुर में दूधपूरा हवाई अड्डा चालू करने की मांग:जिला विकास संघर्ष मोर्चा ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन, पुतला दहन की दी चेतावनी

समस्तीपुर में दूधपूरा हवाई अड्डा चालू करने की मांग:जिला विकास संघर्ष मोर्चा ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन, पुतला दहन की दी चेतावनी
Share Now

समस्तीपुर में दूधपूरा हवाई अड्डे के जीर्णोद्धार और उसे फिर से चालू करने की मांग को लेकर जिला विकास संघर्ष मोर्चा ने प्रदर्शन किया। मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकालकर अपनी आवाज बुलंद की। बड़ी संख्या में मोर्चा के सर्वदलीय कार्यकर्ता डीआरएम चौक पर जुटे। उन्होंने हाथों में अपनी मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड और बैनर ले रखे थे। नारे लगाते हुए यह जुलूस शहर की विभिन्न सड़कों से गुजरा और वापस डीआरएम चौक पर पहुंचकर एक सभा में बदल गया। सभा की अध्यक्षता राजद के राकेश ठाकुर ने की। जिला विकास संघर्ष मोर्चा के शत्रुघ्न राय पंजी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब कई जिलों में हवाईअड्डे नहीं थे, तब समस्तीपुर के दूधपूरा में हवाई अड्डा स्थापित था। आज जब कई जिलों में नए हवाई अड्डों का निर्माण शुरू हो गया है, तब दूधपूरा हवाई अड्डे को छोड़ दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इसे खत्म करने की साजिश कर रही है, जबकि जिले के सांसद-विधायक मौन हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को चेतावनी दी कि वे केंद्र सरकार को पत्र लिखें और संबंधित मंत्रालय से हवाई अड्डे के जीर्णोद्धार की मांग करें, अन्यथा मोर्चा ऐसे जनप्रतिनिधियों का विरोध करेगा और पुतला दहन करेगा। जवाहरलाल नेहरू जैसे नेता इसी हवाई अड्‌डे पर उतरते थे भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि एक समय था जब भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे प्रमुख नेता इसी हवाई अड्डे पर उतरे थे। उन्होंने कहा कि आज साजिश के तहत दूधपूरा-समस्तीपुर हवाई अड्डे को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला विकास संघर्ष मोर्चा सरकार के इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगा। इस प्रदर्शन के दौरान 6 अक्टूबर को समाहरणालय के समीप एक और जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया है, ताकि हवाई अड्डे को चालू करने की मांग को और मजबूती से उठाया जा सके। जन आंदोलन को सफल बनाने की अपील राजद नेता राकेश ठाकुर एवं माकपा नेता रघुनाथ राय ने तमाम जनप्रतिनिधियों, जिला वासियों, राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों से आग्रह किया है कि दूधपूरा हवाई अड्डा निर्माण के सवाल को उचित फोरम पर उठाएं और इसे लेकर जारी जनांदोलन में भाग लेकर सफल बनाएं। अंत में हवाई अड्डा निर्माण की मांग को लेकर 6 अक्टूबर को समाहरणालय के पास से मांग जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। सभा को भाकपा माले के उपेंद्र राय, राम विनोद पासवान, माकपा के रघुनाथ राय, रामसागर पासवान, कांग्रेस के विश्वनाथ सिंह हजारी, राजद के मनोज कुमार राय, शाहिद हुसैन, सुरेंद्र राम और सुशील राय सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *