दिल्ली के सरिता विहार फ्लाईओरवर की होगी मरम्मत

दिल्ली के सरिता विहार फ्लाईओरवर की होगी मरम्मत
Share Now

नई दिल्ली । दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लाखों लोगों को हर रोज   15 जून से लेकर 15 अगस्त तक आश्रम से बदरपुर के बीच भीषण जाम का हर रोज जूझना पड़ेगा। ऐसा इसलिए कि दिल्ली का लोक निर्माण विभाग द्वारा 15 जून से सरिता विहार फ्लाईओवर की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा, जो दो महीने तक चलेगा। दिल्ली लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) अधिकारियों के मुताबिक आगामी दो महीने की मरम्मत अवधि के दौरान आश्रम से बदरपुर तक का कैरिजवे पहले चरण में बंद रहेगा, जिससे पूरे खंड पर यातायात जाम लगने की संभावना है। दरअसल, सरिता विहार फ्लाईओवर मथुरा रोड का हिस्सा है। यह फ्लाईओवर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली को हरियाणा के फरीदाबाद से जोड़ता है। अधिकारियों के अनुसार 15 जून से 15 अगस्त तक आश्रम से बदरपुर तक फ्लाईओवर का एक हिस्सा मरम्मत के लिए बंद रहेगा, लेकिन दूसरा हिस्सा चौबीसों घंटे वाहनों की आवाजाही के लिए खुला रहेगा। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पीडब्लूडी विभाग को आवश्यक एनओसी जारी कर दी है। अधिकारी ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान यात्रियों को खंड पर यातायात संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। पुलिस ने रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और आईएसबीटी जाने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी हिसाब से बनाएं। बता दें कि मथुरा रोड से आश्रम चौक जैसे हिस्से जुड़े हैं। इस मार्ग पर अक्सर यातायात संबंधी समस्याएं होती रहती हैं। इससे पहले मई में नारायणा से राजा गार्डन तक नारायणा फ्लाईओवर रिपेयरिंग वर्क की वजह से लंबे समय तक जाम रहा था। पिछले साल भी आश्रम फ्लाईओवर पर रिपेयर वर्क की वजह से लोगों को लंबे समय तक जाम का सामना करना पड़ा था। 


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *