औरंगाबाद में खेत से मिला बुजुर्ग का शव:हत्या कर लाश फेंकने की आशंका, शिनाख्त में जुटी पुलिस

औरंगाबाद में खेत से मिला बुजुर्ग का शव:हत्या कर लाश फेंकने की आशंका, शिनाख्त में जुटी पुलिस
Share Now

औरंगाबाद में ओबरा थाना की पुलिस ने एक अज्ञात वृद्ध का शव बरामद किया है। थानाक्षेत्र के बिहारी बिगहा गांव के ग्रामीण रविवार को बधार की ओर धान का फसल देखने गए, तो वृद्ध का शव देखा और इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। ग्रामीणों ने पुलिस को भी इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बधार में धान की फसल में फेंका हुआ शव बरामद किया है। धान के खेत में शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन किसी ने भी शिनाख्त नहीं की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान घटना के बाद लोगों के बीच कई तरह की चर्चा की जा रही है। कुछ लोगों का मानना है कि किसी ने कहीं और हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से वृद्ध का शव बधार में फेंक दिया है। हालांकि, मृतक बुजुर्ग के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि बिहारी बिगहा गांव के पश्चिम दिशा की ओर बधार से शव बरामद किया गया है।शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस वृद्ध की मौत से जुड़ी सभी बिंदुओं पर गहनता से छानबीन कर रही है। 72 घंटे तक थाना परिसर में रखा जाएगा शव थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। आसपास के थानों में शव की तस्वीर भेजा गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। 72 घंटे तक शव शिनाख्त के लिए थाना परिसर में रखा जाएगा। पहचान होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा अन्यथा निर्धारित समय के बाद पुलिस सरकारी प्रावधान के अनुरूप अंतिम संस्कार कराएगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *