बांका में दुर्गा पूजा पर दंगल प्रतियोगिता:पहलवानों ने दिखाए दावपेंच, बिहार और झारखंड के पहलवानों ने लिया भाग

बांका में दुर्गा पूजा पर दंगल प्रतियोगिता:पहलवानों ने दिखाए दावपेंच, बिहार और झारखंड के पहलवानों ने लिया भाग
Share Now

बांका के अमरपुर और रजौन प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा के अवसर पर शुक्रवार को भव्य दंगल का आयोजन किया गया। बारिश और कीचड़ भरे माहौल के बावजूद पहलवानों का उत्साह चरम पर रहा। दोनों जगह आयोजित प्रतियोगिताओं में बिहार सहित पड़ोसी राज्य झारखंड के पहलवानों ने भी भाग लिया और अपने दांव-पेंच का शानदार प्रदर्शन किया। सीनियर और जूनियर वर्ग में हुए मुकाबले रजौन प्रखंड के मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर रानीटीकर परिसर में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर दोनों वर्ग के पहलवान उतरे। परंपरा के अनुसार पूजा समिति ने जय माता दी के जयकारे के बीच प्रतियोगिता की शुरुआत कराई। बच्चों से लेकर अनुभवी पहलवानों तक सभी ने कुश्ती में भाग लिया और दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मौके पर बिना प्रचार-प्रसार के पहुंचे कई पहलवानों ने भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। दर्शकों ने पहलवानों का हौसला बढ़ाया दर्शकों की भारी भीड़ तालियों की गड़गड़ाहट से पहलवानों का हौसला बढ़ाती रही। पूजा समिति ने विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान राहुल ने प्रथम, विष्णु ने द्वितीय और रोशन ने तृतीय स्थान हासिल किया। इधर अमरपुर प्रखंड के पुस्तकालय के पास अंडर-17 दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बिहार के विभिन्न जिलों से आए पहलवानों ने हिस्सा लिया। झारखंड से भी कई पहलवान पहुंचे और दर्शकों को पारंपरिक कुश्ती का लुत्फ उठाने का मौका मिला। सोमित यादव बने विजेता प्रतियोगिता में सोमित यादव विजेता बने। बारिश और कीचड़ के बावजूद पहलवानों के जोश में कोई कमी नहीं आई और उन्होंने एक से बढ़कर एक दांव आजमाए। आयोजन स्थल पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी और पूरे वातावरण को खेलमय बना दिया। अमरपुर में स्थानीय सोमित यादव दंगल प्रतियोगिता के विजेता बने। अमरपुर और रजौन दोनों जगह की प्रतियोगिताओं ने दुर्गा पूजा की भव्यता को और बढ़ा दिया। पूजा समिति और आयोजकों ने विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। दंगल ने न केवल पारंपरिक खेलों की महक बिखेरी बल्कि लोगों को रोमांच और आनंद से भर दिया।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *