उत्तराखंड में आज मंगलवार को दैनिक भास्कर एप का औपचारिक शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, योगगुरु बाबा रामदेव और परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने बटन दबाकर एप को लॉन्च किया। इस मौके पर डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर पवन अग्रवाल ने कहा- ये एप उत्तराखंड के लोगों के लिए फ्री है, और यह जनता को समर्पित है, कोई गलती हमसे होती है तो हमारे कान मरोड़कर हमें बताएं। वहीं, सीएम धामी ने भास्कर को प्रदेश में इस नई शुरुआत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा- दैनिक भास्कर ने सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के दम पर मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया, दैनिक भास्कर एप के जरिए अब लोग रियल टाइम में खबरें पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा- दैनिक भास्कर जापान के समाचार पत्र के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला अखबार है, ये जानकर उन्हें काफी खुशी हुई है। सबसे पहले कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें देखें…. अब पढ़िए कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने क्या कहा…. दैनिक भास्कर को नई शुरुआत की बधाई और सच्ची पत्रकारिता की पहचान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर ग्रुप को उत्तराखंड में नई शुरुआत के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, “दैनिक भास्कर ने अपनी सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के दम पर मुकाम हासिल किया है। अब सोशल मीडिया और एप के माध्यम से लोग रियल टाइम में खबरें पढ़ सकते हैं।” उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की उपस्थिति को भी खुशी का कारण बताया और कहा कि यह डिजिटल युग में पत्रकारिता की पारदर्शिता का प्रतीक है। सोशल मीडिया का दुरुपयोग और पारदर्शिता का महत्व सीएम धामी ने कहा कि कई बार सोशल मीडिया का दुरुपयोग भी होता है। लेकिन उन्होंने दैनिक भास्कर की पारदर्शिता और विश्वसनीयता की सराहना की। उन्होंने कहा- यही इसे लोगों के बीच अलग पहचान देती है। उन्होंने कहा कि सूचना की तेज गति और वायरल होने वाले फेक न्यूज के समय में सच्चाई और प्रमाणिकता बनाए रखना मीडिया की सबसे बड़ी चुनौती है। उत्तराखंड का विकास और डिजिटल मीडिया की भूमिका मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी उत्तराखंड को आगे बढ़ता देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि निवेशकों का जुड़ाव, शीतकालीन चारधाम यात्रा और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में राज्य की बढ़ती लोकप्रियता इस दिशा में अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने भास्कर एप को डिजिटल मीडिया के माध्यम से लोगों को जोड़ने और राज्य की खबरें देश-दुनिया तक पहुंचाने वाला प्रभावी प्लेटफॉर्म बताया। ‘अब सबसे पहले खबर मिलेगी दैनिक भास्कर एप पर’ योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि अब सबसे पहले और सटीक खबरें दैनिक भास्कर एप पर मिलेंगी। उन्होंने कहा, “भास्कर नाम ही सूरज से जुड़ा है, जो सदैव उजाला फैलाता है और आगे बढ़ता है।” उत्तराखंड में एप लॉन्च होने पर उन्होंने भास्कर परिवार को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह शुरुआत उत्तराखंड के लोगों के लिए पारदर्शी और तेज खबरों का नया युग लेकर आई है। ‘21वीं सदी डिजिटल भारत की, उत्तराखंड निभाएगा अहम भूमिका’ योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उत्तराखंड अब मेडिटेशन डेस्टिनेशन के साथ-साथ वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी पहचाना जाने लगा है। उन्होंने कहा कि “21वीं सदी भारत की सदी है, और इसमें उत्तराखंड की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी।” बाबा रामदेव ने डिजिटल युग की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब ज्यादातर लोग मोबाइल के ज़रिए जानकारी प्राप्त करते हैं, ऐसे में दैनिक भास्कर एप जैसे प्लेटफॉर्म देश में सूचना का सबसे विश्वसनीय स्रोत बनेंगे। योग और मेडिटेशन का केंद्र बन रहा उत्तराखंड परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि व्यस्त जीवन में स्वस्थ रहने के लिए योग ही सबसे प्रभावी माध्यम है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में योग लोगों के जीवन का आधार बनेगा और उत्तराखंड इसका केंद्र बनकर उभरेगा। साथ ही इस दौरान चिदानंद सरस्वती ने दैनिक भास्कर समूह को शुभकामनाएं दीं और कहा कि डिजिटल न्यूज एप के माध्यम से लोग अपने क्षेत्र की खबरों से जुड़े रह सकेंगे। ‘लीडर वही जो लैडर बने’, दिवाली पर जलाएं सेना के नाम दीया स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि “लीडर वही होता है जो लैडर (सीढ़ी) बन जाए, ताकि दूसरे उस पर चढ़कर आगे बढ़ सकें।” उन्होंने कहा कि जिंदगी सिर्फ जीने का नाम नहीं, बल्कि ‘सूरज उगाने’ का नाम है — यानी दूसरों के जीवन में उजाला फैलाने का प्रयास करना। उन्होंने भास्कर एप को लोगों में जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम बताया और अपील की कि “इस दिवाली हर व्यक्ति एक दीया हमारे सैनिकों के नाम जलाए।” अंत में उन्होंने कहा- उत्तराखंड में भास्कर की नई शुरुआत एक उज्ज्वल दिशा की शुरुआत है, इसके लिए मैं भास्कर परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। 12 हजार रिपोर्टरों की टीम- दुनिया का सबसे बड़ा न्यूज रूम दैनिक भास्कर समूह के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर पवन अग्रवाल ने कहा कि भास्कर के पास आज पंचायत स्तर तक पहुंच रखने वाली 12 हजार रिपोर्टरों की टीम है, जो दुनिया का सबसे बड़ा न्यूज रूम है। उन्होंने बताया कि हर खबर को प्रकाशित करने से पहले सत्यापित किया जाता है। उन्होंने आगे कहा- “हमारी टीम सच को उजागर करने के लिए दिन-रात मेहनत करती है, कई बार रिपोर्टर अपनी जान की परवाह किए बिना खबरों को सामने लाते हैं। भास्कर की यही प्रतिबद्धता उसे बाकी मीडिया संस्थानों से अलग बनाती है।” भास्कर डिजिटल का नया उदय, देवभूमि से देश-दुनिया तक आवाज़ पवन अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड से भास्कर डिजिटल की शुरुआत देश के लिए एक नए युग की शुरुआत है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि उत्तराखंड की आवाज़ को भास्कर के माध्यम से निष्पक्ष तरीके से देश और दुनिया तक पहुंचाया जाए।” इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा- आज भास्कर अखबार और एप- दोनों माध्यमों से जनता तक सच्ची खबरें पहुंचा रहा है, हमें गर्व है कि हिंदी अब देश की सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली भाषा बन चुकी है, और भास्कर उसी भाषा की सच्ची आवाज़ बनकर आगे बढ़ रहा है। उत्तराखंड में डिजिटल शुरुआत- रियल टाइम खबरों पर फोकस दैनिक भास्कर के मैनेजिंग एडिटर जगदीश शर्मा ने कहा कि “हमारा लक्ष्य है कि जिन लोगों तक अखबार या टीवी की सुविधाएं नहीं पहुंचतीं, उन्हें रियल टाइम में सटीक और भरोसेमंद खबरें उपलब्ध कराई जाएं।” स्वामी रामदेव और चिदानंद सरस्वती से पुराने रिश्ते जगदीश शर्मा ने कहा कि स्वामी रामदेव जी के भास्कर परिवार से रिश्ते शुरुआत से ही गहरे रहे हैं। उन्होंने कहा, “भास्कर जितनी गति से बढ़ा है, उससे ज्यादा गति पतंजलि ने पकड़ी है, जो आज 5 लाख परिवारों को रोजगार दे रही है।” उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती का जिक्र करते हुए कहा कि वे ऐसी जगह से आते हैं, जहां से आरती सुनने का अलग ही आनंद मिलता है। यही सकारात्मकता आज के मीडिया की असली ताकत है।
उत्तराखंड में लॉन्च हुआ दैनिक भास्कर एप:CM धामी और बाबा रामदेव ने किया शुभारंभ, धामी बोले- भास्कर निष्पक्ष पत्रकारिता की पहचान
