पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एसबीआई के सीएसपी संचालक से हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की। घटना सिंगारसी पंचायत के पकलो गांव में हुई। रोज बाइक से सीएसपी जाते थे सीएसपी संचालक रंजीत भगत ने बताया कि रोज की तरह आज भी वो अपने केंद्र जा रहे थे। इसी दौरान बोका मोड़ के पास दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोका। बदमाशों ने हथियार दिखाकर 2 लाख 95 हजार रुपए से भरा बैग, लैपटॉप और उनकी बाइक लूट ली। वारदात के बाद आरोपी लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के दसगोड़ा की तरफ भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि बदमाशों ने पहले से रंजीत की रेकी की थी। वे रोज बाइक से सीएसपी जाते थे। दो बाइक बरामद पुलिस ने तलाशी अभियान में बदमाशों की एक बाइक और रंजीत की बाइक बरामद कर ली है। तीनों आरोपी लिट्टीपाड़ा और अमरपारा के बीच जंगल में छिपे हुए हैं। पुलिस ग्रामीणों की मदद से उनकी तलाश कर रही है। स्थानीय लोगों ने जंगल की घेराबंदी कर रखी है। पुलिस को जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।
CSP संचालक से 2 लाख 95 हजार रुपए की लूट:पाकुड़ में बदमाशों ने लैपटॉप और बाइक भी लूटी, आरोपियों के जंगल में छिपे होने की आशंका
