आर्म्स एक्ट मामले में अपराधी शौकत अली गिरफ्तार:15 से ज्यादा आपराधिक मामले हैं दर्ज, 6 साल पहले पुलिस पर हमला कर हुआ था फरार

आर्म्स एक्ट मामले में अपराधी शौकत अली गिरफ्तार:15 से ज्यादा आपराधिक मामले हैं दर्ज, 6 साल पहले पुलिस पर हमला कर हुआ था फरार
Share Now

पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के एस एस कैपिटल मार्केट मुरादपुर लेन से वांछित अपराधी शौकत अली (55) को पटना पुलिस और सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। आर्म्स एक्ट के मामले में शौकत के खिलाफ वारंट था। इसी मामले में आज पुलिस ने कार्रवाई की है। आर्म्स एक्ट, पुलिस पर हमला कर भाग जाने के आरोप में छह साल बाद शौकत गिरफ्तार हुआ है। केंद्रीय बल के साथ पुलिस ने उसे घर से उठाया है। थाना के बाहर भीड़ जमा हो गई शौकत अली को गिरफ्तार करने पुलिसकर्मी सादे लिबास में पहुंचे थे। ऐसे में परिजन को आशंका हुई, जिसके बाद पीरबहोर थाने पर आस पास के लोगों और परिजनों की भीड़ लग गई। हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाकर वापस कर दिया। सिटी SP सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लगा है। इसके मद्दे नजर लोकल में केंद्रीय बल के साथ मिलकर छापेमारी और फ्लैग मार्च किया जा रहा है। 15 से अधिक आपराधिक मामले हैं दर्ज इसी क्रम में सब्जी बाग इलाके से एक वांछित अपराधी को पकड़ा गया है। पूर्व के मामले में इनके खिलाफ वारंट था। इनके ऊपर 15 से अधिक आपराधिक मामले पूर्व के दर्ज हैं। काफी समय से इनकी तलाश थी। उस समय बहुत आर्म्स, कारतूस वगैरह इनके पास से बरामद किए गए थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *