पंजाब कांग्रेस ने हरियाणा के आईपीएस एडीजीपी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के मामले में भारतीय जनता पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिलों में वाई पूरण कुमार की आत्मिक शांति व भाजपा को घेरने के लिए कैंडल मार्च निकालने शुरू कर दिए। सोमवार देर शाम लुधियाना में जिला कांग्रेस कमेटी ने कैंडल मार्च निकाला और भाजपा काे दलित विरोधी बताया। जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने प्रधान संजय तलवाड़ की अगुवाई में टिब्बा रोड चौक पर कैंडल मार्च निकाला और वाई पूरण सिंह को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के जिला प्रधान संजय तलवार ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार है। भाजपा सरकार में दलित अफसरों पर इस तरह का दबाव बनाया जा रहा है कि उन्हें आत्महत्या तक करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा इस घटना से भाजपा का दलित विरोधी चेहरा सबके सामने आ गया है। ब्लॉक प्रधान, पूर्व पार्षदों व वार्ड इंचार्जों ने लिया हिस्सा कैंडल मार्च में जिला कांग्रेस कमेटी शहरी की सीनियर लीडरशिप, ब्लॉक अध्यक्षों,मंडल अध्यक्षों, वार्ड अध्यक्षों ,पार्षदों,पूर्व पार्षदों, वार्ड इंचार्जों और वर्करों द्वारा टिब्बा रोड दफ्तर के बाहर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को तत्काल प्रभाव से हटाकर और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर निकाले गए कैंडल मार्च में हिस्सा लिया। कांग्रेस का आरोप है कि चंडीगढ़ पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। चंडीगढ़ पुलिस सीधे तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री के अधीन है। जिससे साफ है कि भाजपा इस मामले में कार्रवाई होने नहीं दे रही है।
लुधियाना में कांग्रेस का कैंडल मार्च:हरियाणा के IPS वाई पूरण को दी श्रद्धांजलि, बीजेपी को बताया दलित विरोधी
