मंच पर भाषण दे रहे थे कांग्रेस विधायक बोलते-बोलते जमीन पर गिरे

मंच पर भाषण दे रहे थे कांग्रेस विधायक बोलते-बोलते जमीन पर गिरे
Share Now

किच्छा। कई दिनों से धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ को स्वास्थ्य बिगड़ने का आभास हो गया था और उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है…पल्स बढ़ रही है…यह बोलते-बेहड़ सभा स्थल पर ही गिर पड़े। उनके गिरते ही वहां हड़कंप मच गया। कार्यकर्ताओं ने चारों ओर से उन्हें घेर लिया। कोई उनके तलुए रगड़ने लगा तो कोई हाथ मलने लगा। बता दें 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक तिलकराज बेहड़ ने किडनी खराब होने के बाद भी चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद वह एक साला से ज्यादा समय तक क्षेत्र में सक्रिय नहीं रह पाए परंतु उपचार के दौरान उन्होंने पत्राचार के जरिए से क्षेत्र के विकास का रोड मैप तैयार कर लिया। पिछले एक साल से वह लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहकर समस्याओं के समाधान के प्रयास में जुट गए। चीनी मिल के उद्घाटन को लेकर विवाद के दौरान भी उन्होंने पूरी दृढ़ता के साथ आंदोलन किया। उसके बाद व्यापार मंडल चुनाव में किडनी की समस्या के बाद आंदोलन छेड़ा। स्वास्थ्य की चिंता छोड़कर वह उमस भरी गर्मी में लगातार पांच दिन तक दिन-रात धरना स्थल पर डटे रहे।
शनिवार को बेहड़ ने बड़ी सभा का एलान किया था। सभा में भाग लेने सुबह से ही लोग जुटने लगे थे। उमस भरी गर्मी के बीच तिलकराज सभा में आने वाले लोगों की हौसला अफजाई करते नजर आए। दोपहर 12 बजे से उन्होंने संबोधन शुरू किया तो फिर बेहोश होकर गिरने के बाद ही रुके। विधायक तिलकराज ने बेहड़ ने राजनीतिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। आंदोलन के दौरान भले ही विधायक तिलकराज बेहड़ और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला में भले ही पांच दिन तक वाक युद्ध चला हो और दोनों ने एक-दूसरे को जमकर कोसा हो, परंतु विधायक बेहड़ के संबोधन के दौरान बेहोश होने की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला अस्पताल में उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे। मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *