खगड़िया के बिजामीन चौक से आसाम रोड तक लंबा जाम:रोजाना की समस्या से आमजन परेशान

खगड़िया के बिजामीन चौक से आसाम रोड तक लंबा जाम:रोजाना की समस्या से आमजन परेशान
Share Now

खगड़िया शहर के बिजामीन चौक से आसाम रोड तक लगने वाला लंबा जाम अब स्थानीय लोगों के लिए एक गंभीर समस्या बन गया है। शुक्रवार को भी सुबह से ही वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह मार्ग जिले के प्रमुख रास्तों में से एक है। स्थानीय निवासी आदिल कुमार ने बताया कि यह अब रोजमर्रा की बात हो गई है। स्कूली बच्चों, नौकरीपेशा लोगों और मरीजों को सबसे अधिक दिक्कत होती है। जाम के कारण एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं मिल पाता, जिससे कई बार गंभीर स्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं। बिजामीन चौक और आसाम रोड खगड़िया के महत्वपूर्ण मार्ग हैं, जो जिले के कई स्थानों को जोड़ते हैं। इन सड़कों पर ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था कमजोर है। शाम के समय, जब स्कूल और कार्यालयों की छुट्टी होती है, तब जाम की स्थिति और भी विकट हो जाती है। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, जाम का असर उनके व्यापार पर भी पड़ रहा है। ग्राहक समय पर नहीं पहुंच पाते और सामान की आपूर्ति भी बाधित होती है। ऑटो और टैक्सी चालकों को भी घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है, जिससे उनकी दैनिक आय प्रभावित होती है। लोगों की मांग है कि प्रशासन इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए। इसमें ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाना, वैकल्पिक मार्गों का विकास करना और व्यस्त समय में वाहन संचालन को नियंत्रित करना शामिल है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। यदि इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो यह खगड़िया के विकास में बाधा बन सकती है और आमजन का जीवन और भी कठिन हो सकता है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *