समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गद्दोवजिदपुर स्कूल के पास शुक्रवार शाम एनएच-28 पर दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण के तुरहा टोला, वार्ड संख्या-8, पाहारपुर, नोनिया निवासी अशरफी साह के बेटे ललन कुमार के रूप में हुई है। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर पहचान की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक ललन कुमार एक अन्य युवक के साथ अपाचे बाइक पर सवार होकर किसी काम से कहीं जा रहा था। उसी दौरान सामने से तेज गति में आ रही बुलेट बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि अपाचे सवार ललन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी और बुलेट सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। पुलिस ने 2 गाड़ी को किया जब्त सड़क पर जुटी भीड़ ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही दलसिंहसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की ।घटना के बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, एनएच-28 के इस हिस्से पर अक्सर वाहन तेज गति से गुजरते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करने की अपील की है। दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बतलाया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है। दो युवक जख्मी भी है, जिनका उपचार चल रहा है। दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया गया है शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दो बाइक की टक्कर, एक युवक की मौत:समस्तीपुर में 2 लोग जख्मी; पुलिस ने दोनों गाड़ी को किया जब्त
