Cm yogi Latest News: सीएम योगी के साथ गोरक्षपीठाधीश्वर ने किया महाअष्टमी पूजन, नवमी पर भक्तों के लिए होगा बड़ा सरप्राइज!

Cm yogi Latest News: सीएम योगी के साथ गोरक्षपीठाधीश्वर ने किया महाअष्टमी पूजन, नवमी पर भक्तों के लिए होगा बड़ा सरप्राइज!
Share Now

Cm yogi Latest News: शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर में महाअष्टमी का विशेष पूजन किया। उन्होंने वैदिक मंत्रों के साथ मां आदिशक्ति की आराधना की और हवन के माध्यम से लोकमंगल की कामना की।

पढें: दिवाली से पहले UP कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, जानिए क्या है खुशखबरी!

सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ से दोपहर के बाद गोरखपुर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने कुसम्ही जंगल स्थित बुढ़िया माई मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और गुरु गोरखनाथ का पूजन किया। अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधिस्थल पर शीश नवाकर उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

महानिशा पूजन का अनुष्ठान गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान गौरी-गणेश पूजन, वरुण पूजन, पीठ पूजन, मां दुर्गा पूजन, भगवान राम-लक्ष्मण-सीता का षोडशोपचार, भगवान कृष्ण और गोमाता पूजन, नवग्रह पूजन, विल्व पूजन, अधिष्ठात्री देवता पूजन, वटुक भैरव और काल भैरव पूजन सहित कई अन्य धार्मिक अनुष्ठान पूरे विधि विधान के साथ किए गए।

पूजन के बाद हवन संपन्न हुआ और वैदिक मंत्रों के साथ आरती और क्षमा याचना की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर काशी से आए जगद्गुरु स्वामी संतोषाचार्य और गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी समेत बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

ज़्यादा जानें
Indian Ness Trust
सीएम योगी आदित्यनाथ महानवमी (1 अक्टूबर) को मां सिद्धिदात्री की पूजा करेंगे। इसके बाद कन्या पूजन का विशेष अनुष्ठान संपन्न होगा। इस दौरान कुंवारी कन्याओं के पांव धोकर उन्हें भोजन, दक्षिणा और उपहार दिए जाएंगे। परंपरा के अनुसार बटुक पूजन भी किया जाएगा।

पढ़े ताजा अपडेट:Indians trust.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking

विजयदशमी (2 अक्टूबर) के दिन गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजन होगा। इसके बाद शाम को मंदिर से पारंपरिक विजयदशमी शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा की अगुवाई गोरक्षपीठाधीश्वर और सीएम योगी करेंगे। यह शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान में समाप्त होगी, जहां प्रभु श्रीराम का पूजन और राज्याभिषेक संपन्न होगा।

शारदीय नवरात्र का यह पर्व भक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। महाअष्टमी और महानवमी के दिन किए जाने वाले पूजन से लोककल्याण और व्यक्तिगत भक्ति का संदेश मिलता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह विशेष अनुष्ठान भक्तों में उत्साह और श्रद्धा की भावना को और बढ़ा देता है।

गोरखपुर में आयोजित यह महाअष्टमी और नवमी का अनुष्ठान न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। श्रद्धालु इन दिनों मंदिरों में आकर अपने मनोकामनाओं की पूर्ति और मां दुर्गा की आराधना करते हैं।

इस प्रकार शारदीय नवरात्र 2025 में सीएम योगी के नेतृत्व में गोरखनाथ मंदिर का यह अनुष्ठान भक्तों के लिए यादगार और पावन अनुभव बना।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *