CM Bhagwant Mann: मोहाली में इन्फोसिस का 300 करोड़ का निवेश, पंजाब बनेगा उत्तर भारत का नया IT हब

CM Bhagwant Mann: मोहाली में इन्फोसिस का 300 करोड़ का निवेश, पंजाब बनेगा उत्तर भारत का नया IT हब
Share Now

CM Bhagwant Mann: पंजाब सरकार ने प्रदेश के तकनीकी और औद्योगिक विकास की दिशा में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी नीतियों और निवेश-अनुकूल वातावरण के चलते अब विश्वविख्यात IT कंपनी इन्फोसिस लिमिटेड ने मोहाली में अपने विस्तार की घोषणा की है। कंपनी यहां करीब 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

इस निवेश से न सिर्फ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि 2,500 से अधिक प्रत्यक्ष और 210 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

पढ़े : CM Bhagwant Mann: अब सिर्फ ज़रूरतमंदों को मिलेगा मुफ्त राशन! पंजाब सरकार ने बदले खाद्य सुरक्षा नियम

इन्फोसिस का भरोसा, पंजाब का भविष्य

कैबिनेट मंत्री श्री संजीव अरोड़ा ने इस निवेश की जानकारी देते हुए कहा कि इन्फोसिस वर्ष 2017 से मोहाली में कार्यरत है और फिलहाल 900 से ज्यादा कर्मचारी यहां सेवाएं दे रहे हैं। कंपनी अब अपने कारोबार का दायरा बढ़ाते हुए स्थानीय युवाओं को अधिक अवसर देगी।

ज़्यादा जानें
Indian News Trust
उन्होंने कहा कि यह निवेश राज्य सरकार की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके तहत पंजाब को उद्योगों के लिए सबसे आकर्षक राज्य बनाया जा रहा है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *