राजधानी में 10 से अधिक दुर्गा पूजा पंडालों के पट खुल गए हैं। शनिवार को भी कई पंडालों के पट खुलेंगे। इसके बाद पंडालों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ेगा। शहर के आसपास के क्षेत्रों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन करने आएंगे। ग्रामीण क्षेत्र से आने वालों को वापस लौटने में दिक्कत न हो। इसलिए नगर निगम रात्रि बस सेवा की सुविधा उपलब्ध कराएगा। प्रशासक सुशांत गौरव के निर्देश पर 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शहर के छह रूट पर 2-2 बसें चलेंगी। रात 12 बजे तक या जब तक यात्री मिलेंगे, तब तक बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बस में महिला, बुजुर्ग और बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। यात्रियों को बस के लिए निर्धारित किराए का भुगतान करना होगा। हालांकि, पूर्व में निगम की ओर से दुर्गा पूजा के मौके पर नि:शुल्क सिटी बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती थी। इन रूट पर रात में मिलेगी सिटी बस की सुविधा आज शाम 4 बजे से बड़े वाहनों की एंट्री बंद, मेन रोड में ऑटओ व ई-रिक्शा भी नहीं चलेंगे इधर, पूजा पंडाल में पहुंचने वाले श्रद्वालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए आज से 3 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 8 से दूसरे दिन सुबह 4 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। बड़े वाहनों को रोकने के लिए लॉ यूनिवर्सिटी के पास, बोड़ेया रिंग रोड और बीआईटी रिंग रोड के पास, खेलगांव से कोकर मार्ग पर, दुर्गा सोरेन चौक से कांटाटोली मार्ग, दुर्गा सोरेन चौक से मकचुंद टोली मार्ग, रामपुर, खरसीदाग, ब्रिजफोर्ड स्कूल और सतरंजी के पास, बिरसा चौक और शहीद मैदान के पास ड्रॉप गेट लगाए गए हैं। वहीं शहर में भी कचहरी चौक से शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक की ओर सभी प्रकार के निजी वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा और छोटे मालवाहक वाहनों का परिचालन प्रतिदिन शाम 4 बजे से लेकर दूसरे दिन सुबह 4 बजे तक बंद रहेगा। योगदा सत्संग की जगह संत पॉल्स मैदान में पार्किंग चुटिया के योगदा सत्संग मठ मैदान में चिह्नित किए गए पार्किंग स्थल में बदलाव किया गया है। स्टेशन राेड पूजा पंडाल देखने पहुंचे वाहन सवार अब वहां गाड़ी पार्क नहीं कर सकेंगे। संत पॉल्स स्कूल मैदान में श्रद्धालु अपनी गाड़ी पार्क कर सकते हैं।
रांची में कल से रात में चलेंगी सिटी बसें:6 रूट पर मिलेगी सुविधा, शहर के आसपास क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को बसें चलने से राहत
