मुख्यमंत्री धामी बोले- उत्तराखंड में धार्मिक अराजकता बर्दाश्त नहीं, होगी सख्त कार्रवाई

Share Now

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। प्रदेश में किसी भी प्रकार की धार्मिक कट्टरता और अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देहरादून के पटेल नगर में अराजकता फैलाकर प्रदेश का माहौल ख़राब करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को ऐसी ताकतें पचा नहीं पा रही हैं। जो भी अराजकता फैलाकर प्रदेश का माहौल खराब करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो भी सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा उससे पूरी वसूली की जाएगी।

चौकी प्रभारी बाजार थाना पटेलनगर प्रमोद शाह की ओर से सोशल मीडिया पर मुस्लिम संप्रदाय के नबी पर एक व्यक्ति की ओर से आपत्तिजनक कमेंट को तत्काल संज्ञान लिया गया और कोतवाली पटेलनगर पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही आपत्तिजनक कमेंट करने वाले व्यक्ति को तत्काल हिरासत में लेकर आपत्तिजनक कमेंट को हटवाया गया।

उक्त आपत्तिजनक कमेंट के विरोध में समुदाय विशेष के लोग पटेलनगर क्षेत्र में एकत्रित होकर मुख्य मार्ग को अवरूद्ध करते हुए हुडदंग व धार्मिक उन्माद फैलाने और धार्मिक टिप्पणियां करते हुए लोगों को उकसाने का प्रयास किया गया। मौके पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने व स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर लाठियां भांज कर स्थिति को नियंत्रित किया गया।

पुलिस की ओर से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत पटेलनगर क्षेत्रांतर्गत संवेदनशील स्थानों पर में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान लोगो को शांति व्यवस्था बनाये रखने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालो के सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *