खगड़िया के चौथम पुलिस ने गुरुवार को सोनबरसा घाट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 85 लीटर शराब और अवैध निर्माण सामग्री जब्त की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनबरसा घाट निवासी पप्पू सिंह के पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है। चौथम थानाप्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसआई सोनू कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 85 लीटर देशी शराब बरामद की और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों को भी जब्त कर लिया। इसी कार्रवाई के तहत, पुलिस ने कांड संख्या 266/25 के फरार आरोपी अमरेश कुमार को भी गिरफ्तार किया है। अमरेश तेगाछी निवासी घोघन महतो का पुत्र है। थानाप्रभारी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
चौथम पुलिस ने 85 लीटर शराब जब्त किया:सोनबरसा घाट से अवैध सामान के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
