CG News: NMDC कर्मचारी से डिजिटल अरेस्ट के बहाने 28 लाख की ठगी, साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर रची साजिश….

CG News: NMDC कर्मचारी से डिजिटल अरेस्ट के बहाने 28 लाख की ठगी, साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर रची साजिश….
Share Now

दंतेवाड़ा: NMDC employee was digitally arrested , दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एनएमडीसी कर्मी को डिजिटल अरेस्ट कर 28 लाख रुपये की ठगी की गई। आरोपियों ने ख़ुद को बैंक अधिकारी बताकर पीड़ित के खाते से अवैध लेन देन होने की बात कह कर डराया । आरोपियों के झांसे में आकर पीड़ित ने 28 लाख रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए ।

ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की है । शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुजरात के जामनगर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर लोगों को निशाना बना रहा था। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल, सिम कार्ड और बैंक डिटेल्स जब्त की हैं। मामले की जांच जारी है ।


Share Now