CDS बोले- ऑपरेशन सिंदूर में हमने पाकिस्तान को हराया:फौज वह जगह, जहां भाई-भतीजावाद नहीं, आर्म्ड फोर्सेस देश सेवा और दुनिया देखने का अच्छा मौका

CDS बोले- ऑपरेशन सिंदूर में हमने पाकिस्तान को हराया:फौज वह जगह, जहां भाई-भतीजावाद नहीं, आर्म्ड फोर्सेस देश सेवा और दुनिया देखने का अच्छा मौका
Share Now

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने गुरुवार को कहा कि फौज ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां किसी भी तरह का भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) नहीं है। यहां किसी तरह का पक्षपात या सिफारिश भी नहीं होती। चौहान ने रांची में छात्रों से बातचीत के दौरान बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वे सेना में आने का सपना देखें, क्योंकि यही देश की सेवा करने और दुनिया को देखने का सबसे अच्छा मौका है। CDS ने बताया- हमने ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान पर पहला हमला 7 मई की रात 1 बजे किया था, ताकि आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे। जनरल चौहान बोले- भारत शांति चाहता है, लेकिन इसे कमजोरी न समझा जाए जनरल चौहान ने दोहराया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन इसे कमजोरी न समझा जाए। CDS चौहान ने ये भी कहा- शांति बिना ताकत के केवल एक सपना है। अगर शांति चाहिए तो युद्ध के लिए हमेशा तैयार रहना होगा। सेना ने आपदाओं में भी आगे बढ़कर काम किया
जनरल चौहान ने कहा कि इस साल देश में बाढ़, भूकंप और भूस्खलन जैसी कई प्राकृतिक आपदाएं आईं। इन मुश्किल हालात में सेना ने सबसे आगे बढ़कर काम किया। उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने दिन-रात मेहनत कर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला, उन्हें राहत सामग्री पहुंचाई और उनकी जान बचाई। CDS चौहान के पिछले 4 बड़े बयान 5 सितंबर- चीन के साथ सीमा विवाद सबसे बड़ी चुनौती CDS जनरल अनिल चौहान ने 5 सितंबर कहा था कि भूमि राष्ट्र की भौतिक पहचान है। राष्ट्र की विचारधारा की सुरक्षा भी जरूरी है। एक राष्ट्र के संचालन के लिए विचारधारा उतनी ही जरूरी है, जितना शरीर के लिए खून। यह प्रशासनिक ढांचे को मजबूती देती है। पूरी खबर पढ़ें… 2 सितंबर- शांति चाहिए तो युद्ध के लिए तैयार रहें CDS अनिल चौहान ने 2 सितंबर कहा को कहा था कि भले ही भारत शांतिप्रिय देश है, लेकिन हम ‘शांतिवादी’ नहीं हैं। दुश्मन गलतफहमी में न रहे। देश की सेनाएं युद्ध के लिए हमेशा तैयार हैं।CDS मध्यप्रदेश के महू स्थित आर्मी वॉर कॉलेज में आयोजित रण संवाद-2025 कार्यक्रम में बोल रहे थे। पूरी खबर पढ़ें… 16 जुलाई- कल के हथियारों से आज की जंग नहीं जीत सकते CDS चौहान ने 16 जुलाई को कहा था कि हम कल के हथियारों से आज की लड़ाई नहीं जीत सकते। उन्होंने कहा- विदेश से इम्पोर्ट की गई टेक्नोलॉजी पर निर्भरता हमारी युद्ध तैयारियां कमजोर करती है। पूरी खबर पढ़ें… 3 जुलाई- PAK भारत को 48 घंटे में हराना चाहता था जनरल अनिल चौहान ने 3 जुलाई को कहा, ’10 मई रात 1 बजे पाकिस्तान ने भारत को 48 घंटे में घुटने पर लाने की प्लानिंग की थी, उसने कई जगह पर एक साथ हमले किए और संघर्ष को बढ़ाया, लेकिन उसकी योजना 8 घंटे में ही फेल हो गई थी। इसके बाद बड़े नुकसान के डर से सीजफायर के लिए कॉल किया। हमने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।’ पूरी खबर पढ़ें… ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 7 मई की रात को हुई थी भारत ने 7 मई को रात डेढ़ बजे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। सेना ने कहा था कि इस स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *