स्टेट म्यूजियम से सिक्के चोरी का मामला: बड़ा खुलासा, आरोपी के तार अंतरराष्ट्रीय तस्करों से जुड़े

स्टेट म्यूजियम से सिक्के चोरी का मामला: बड़ा खुलासा, आरोपी के तार अंतरराष्ट्रीय तस्करों से जुड़े
Share Now

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी स्टेट म्यूजियम से गुप्तकालीन सिक्के चोरी मामले में पुलिस जांच में आरोपी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। संग्रहालय में चोरी के आरोपी के तार अंतरराष्ट्रीय तस्करों से जुड़े होने की आशंका है। आरोपी विनोद यादव पटना के संग्रहालय में भी चोरी कर चुका है। मामले में एसपी ने कोतवाली के नेतृत्व में एसआईटी बनाई गई है। SIT जल्द बिहार के गया जाएगी।
राज्य जनजाति संग्रहालय एवं मानव संग्रहालय में रखी पुरातत्व महत्व की वस्तुओं को सिक्योरिटी ऑडिट के लिए पत्र लिखा जाएगा। आरोपी विनोद ने राज्य संग्रहालय से 15 करोड़ के कीमत सिक्के और जेवर चोरी किये थे। स्टेट म्यूजियम से करोड़ों के 100 से ज्यादा सिक्के चोरी हुए थे। गुप्त काल से सल्तनत काल तक के सिक्के शामिल थे। चोरी के बाद म्यूजियम को चारों तरफ से बंद कर दिया था। दीवार कूदते वक्त चोर गिरकर हुआ घायल जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोचा लिया। पुरातत्व विभाग के आकलन के अनुसार सिक्के अरबों रुपए के थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *