अमृतसर-जालंधर हाईवे पर कार-ट्रैक्टर की टक्कर:डिवाइडर से टकरा ट्राली दो फाड़ हुई, मंत्री ने काफिला रोक घायलों को अस्पताल पहुंचाया

अमृतसर-जालंधर हाईवे पर कार-ट्रैक्टर की टक्कर:डिवाइडर से टकरा ट्राली दो फाड़ हुई, मंत्री ने काफिला रोक घायलों को अस्पताल पहुंचाया
Share Now

अमृतसर-जालंधर नेशनल हाईवे पर आज दोपहर को एक बड़ा हादसा। जिसमें एक कार की ट्रेक्टर के साथ जोरदार टक्कर हो गई। हालांकि हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ लेकिन ट्रैक्टर दो फाड़ हों गया और कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ का काफिला गुजर रहा था जो कि घायलों को देखकर रुक गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक अमृतसर की तरफ से पराली काटने वाली ट्राली ब्यास की तरफ जा रहीं थीं और गाँव मल्लियां के नजदीक हाईवे पर जंप लगने से ट्राली डिवाइडर से जा टकराई और दो फाड़ हो गई। एक हिस्सा एक तरफ रह गया तो दूसरा हिस्सा दूसरी तरफ पहुंच गया और पीछे से आ रही कार भी ट्रैक्टर से टकरा गई ओर बुरी तरह से टूट गई। गोल्डन टेंपल से लौट रहे थे युवक कार में दो युवक सवार थे जो कि जालंधर से आए थे और गोल्डन टेंपल माथा टेकर वापिस जा रहे थे। ट्रैक्टर चालक को गंभीर चोटें आईं जबकि कार में बैठे लोग भी घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।इसी दौरान वहाँ से गुजर रहे पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने मानवीय संवेदनाएं दिखाते हुए अपने काफिले को तुरंत रुकवाया। मंत्री स्वयं मौके पर उतरे और घायलों का हाल-चाल जाना। उन्होंने अपने अंगरक्षकों और स्टाफ को घायलों की मदद करने के निर्देश दिए। मंत्री ने तुरंत फोन कर सड़क सुरक्षा बल को मौके पर बुलाया, ताकि घायलों को प्राथमिक उपचार मिल सके और उन्हें सुरक्षित अस्पताल पहुँचाया जा सके।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *