बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमलटांड गांव के पास रेलवे ट्रैक से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। यह शव ए केबिन के पास पोल संख्या 401/16 के निकट से मिला। शव मिलने की जानकारी मिलते ही झारखंड पुलिस एवं रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शव की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। मौके से केवल एक चप्पल बरामद हुआ घटनास्थल से पुलिस को केवल एक चप्पल बरामद हुआ है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यक्ति आसपास के ही किसी इलाके का हो सकता है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल चास भेज दिया है, जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। रेल पुलिस और स्थानीय थाना की टीम ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन किसी ने मृतक को पहचानने की पुष्टि नहीं की। घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की वास्तविक जानकारी सामने आ सकेगी। फिलहाल आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अन्य संभावनाओं को भी नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है। -नवीन कुमार सिंह, बलीडीह थाना प्रभारी
बोकारो में रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव:पुलिस कर रही शव की शिनाख्त, आत्महत्या की जताई जा रही आशंका
