बिल बकाया वाले व्यावसायिक उपभोक्ताओं की बिजली कटनी शुरू:जेबीवीएनएल के स्मार्ट मीटर का नया सॉफ्टवेयर एक्टिव, जीरो बैलेंस होने पर खुद कट जाएगी बिजली

बिल बकाया वाले व्यावसायिक उपभोक्ताओं की बिजली कटनी शुरू:जेबीवीएनएल के स्मार्ट मीटर का नया सॉफ्टवेयर एक्टिव, जीरो बैलेंस होने पर खुद कट जाएगी बिजली
Share Now

रांची के प्री-पेड स्मार्ट मीटर वाले सभी तरह के कंज्यूमर अब अलर्ट हो जाएं। जेबीवीएनएल के स्मार्ट मीटर सिस्टम का नया सॉफ्टवेयर अप-टू-डेट हो गया। इसलिए, अब बिल बकाया या जीरो बैलेंस होने पर स्वत: बिजली कट जाएगी। जेबीवीएनएल ने फिलहाल घरेलू उपभोक्ताओं को राहत दे रही है, मगर व्यावसायिक उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं। शहर के करीब 10 हजार व्यावसायिक उपभोक्ताओं के प्री-पेड स्मार्ट मीटर का बैलेंस खत्म हो गया है। इनका कनेक्शन काटे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। वहीं, अब आम घरेलू उपभोक्ताओं को भी अधिक दिनों तक राहत नहीं मिलेगी। इसलिए, वे भी अपना-अपना बिजली बिल एटीपी मशीन के माध्यम से जमा कराएं या ऑनलाइन रीचार्ज कराना शुरू कर दें। अब तक 5816 व्यावसायिक उपभोक्ताओं की काटी गई बिजली जेबीवीएनएल ने सेंट्रल डिविजन के अंतर्गत मेन रोड, थड़पखना और चर्च रोड जैसे इलाकों में करीब 3316 दुकानों की बिजली सोमवार रात को ही काट दी है। जबकि, रांची पश्चिमी डिविजन के पिस्का मोड़ और रातू रोड इलाके में लगभग 2500 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई है। इसके अलावा बिल बकाया या जीओ बैलेंस वाले अन्य व्यावसायिक उपभोक्ताओं की भी बिजली कनेक्शन काटे जाने की तैयारी चल रही है। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। जेबीवीएनएल की अपील… बिल जमा करें या रीचार्ज कराएं जेबीवीएनएल सभी तरह के उपभोक्ताओं से अपील की है जिनका मीटर बैलेंस शून्य हो चुका है, उन्हें तुरंत रिचार्ज करना होगा। उपभोक्ता एटीपी मशीन, ऑनलाइन माध्यम या एसबीआई ई-पे के जरिए भुगतान कर सकते हैं। बकाया राशि के साथ कम से कम 200 रुपए अतिरिक्त बैलेंस के रूप में भी रिचार्ज कर लें, ताकि आगे भी बिजली आपूर्ति बनी रहे। जिन उपभोक्ताओं को बिल में कोई त्रुटि लग रही है, वे तुरंत अपने विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से मिलकर समाधान करवा लें। दो दिन की रियायत दी गई है। इस दौरान उपभोक्ता रिचार्ज करवा लें, तो उनकी बिजली फिर से जोड़ दी जाएगी। लेकिन अगर तय समय के भीतर रिचार्ज नहीं किया गया, तो लाइन पूरी तरह काट दी जाएगी और दोबारा क​नेक्शन चालू कराने के लिए पूरा बकाया एक साथ चुकाना पड़ेगा।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *