आज से 20 दिन नहीं चलेगी बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस

आज से 20 दिन नहीं चलेगी बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
Share Now

बिलासपुर ।   बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (18236) ट्रेन 24 अगस्त से 20 दिन रद रहेगी। दरअसल उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। 24 अगस्त से पांच सितंबर यह कार्य चलेगा। इसके बाद 26 अगस्त से नौ सितंबर तक पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के कटनी मुरवाड़ा-बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन को जोड़ने का काम चलेगा। इसी वजह से यह ट्रेन रद की गई। वहीं 26 अगस्त से इस ट्रेन की सुविधा भोपाल से भी नहीं मिलेगी। 27 अगस्त से तो यात्रियों की परेशानी और बढ़ने वाली है। अलग-अलग तिथि में इन दोनों कार्यों के कारण 46 ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इसकी सूचना पहले ही जारी हो चुकी है। हालांकि यात्रियों को एक बार ही परेशानी होगी।

यह पहली बार हुआ है कि दोनों जोन ने एक ही तिथि में कार्य को पूरा करने का निर्णय लिया है। यदि कार्य अलग-अलग होते तो ट्रेनें दो चरणों में रद होती। जिसके चलते यात्रियों को और दिक्कतों का सामना करना पड़ता। भोपाल एक्सप्रेस के अलावा 24 अगस्त को उदयपुर से रवाना होने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन भी रद रहेगी। इसके चलते 24 अगस्त को 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) एक्सप्रेस और 18113 /18114 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस भी रद रहेगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *