पाकुड़ पुलिस ने 3 अक्टूबर को हुई मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के पत्थरघट्टा निवासी अलाउद्दीन विश्वास ने 3 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर के सामने खड़ी हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (जेएच 16ई/2652) चोरी हो गई। इस संबंध में मालपहाड़ी थाने में कांड संख्या 263/25 दर्ज किया गया। पाकुड़ एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी निधि द्विवेदी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया। छापेमारी और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद छापेमारी दल में मालपहाड़ी थाना प्रभारी राहुल गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार, मिथुन रजक, सहायक अवर निरीक्षक चंदन कुमार, गुरुदेव कुमार और सुभजीत कुमार शामिल थे। दल ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर अनुसंधान शुरू किया। इसके तहत नगर थाना क्षेत्र के कोयला मोड़ निवासी दो भाई सागर मंडल और कुलदीप मंडल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उनके पास से चोरी की गई हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई। इसके अलावा उनके साथी चंदन उर्फ साजन, जो मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के नसीपुर का रहने वाला है, को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई और दी चेतावनी एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि ये आरोपी हाट-बाजार से मोटरसाइकिल चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे और पहले भी जेल जा चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस आपराधिक गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शने वाली नहीं है। पाकुड़ पुलिस मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेती है और पहले भी कई मामलों का खुलासा कर चोर गिरोह के सदस्यों को जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अब न्यायिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पाकुड़ में बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़:तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
