डिवाइडर से टकराई बाइक, अधेड़ की मौत
मीरजापुर, 15 मार्च (हि.स.)। पड़री थाना क्षेत्र के भरपुरा चौराहे के समीप शनिवार को सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। भोजपुर पहाड़ी गांव निवासी सूर्यबली सिंह (55) पुत्र स्व. संतोषी सिंह शनिवार को अपनी मोटरसाइकिल से किसी काम से पड़री जा रहा था। भरपुरा चौराहे से कुछ ही दूर पहुंचे ही थी कि उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पड़री पुलिस मौके पर पहुंची और उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री भिजवाया। वहां से हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक पड़री ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।