आजमगढ़ जेल में सरकारी खाते से 52.85 लाख रुपए की धोखाधड़ी की मामले में जेल अधीक्षक आदित्य कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर अपनी जिम्मेदारियों की अच्छे से न निभाने, निगरानी न कर पाने और पैसों में गड़बड़ी करने का आरोप है। इसकी पुष्टि अपर महानिरीक्षक जेल धर्मेंद्र सिंह ने की है। जांच में पता चला कि जेल अधीक्षक के नाम से चल रहे सरकारी खाते से कैदियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी चेक जारी कर लाखों रुपए निकाल लिए गए। DIG जेल शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने 11 अक्टूबर को आजमगढ़ जेल पहुंचकर 8 घंटे तक जांच की। शासन को रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद सस्पेंड किया गया है। इस धोखाधड़ी में शामिल चार आरोपियों- जेल से छूटे कैदी रामजीत यादव, शिवशंकर यादव उर्फ गोरख, वरिष्ठ लेखाधिकारी मुशीर अहमद और चौकीदार अवधेश कुमार पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जांच में खुलासा हुआ कि कैदी रामजीत यादव को लेखा कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक मुशीर अहमद का लेखक बनाया गया था, जिसके दौरान दोनों ने मिलकर जेल अधीक्षक के चेकबुक से फर्जी हस्ताक्षर बनाकर रकम निकाल ली और धोखाधड़ी के पैसों से बहन की शादी की और बुलेट खरीदी। पढ़ें पूरी खबर…
अयोध्या में तेंदुआ आर्मी के जाल में फंसा, महीनों से फैला रहा था दहशत अयोध्या कैंट क्षेत्र में कई महीनों से दहशत का कारण बना तेंदुआ मंगलवार सुबह आखिरकार पकड़ा गया। सहादतगंज के पास जंगल में आर्मी द्वारा लगाए गए जाल में तेंदुआ फंस गया। इसकी सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी पंकज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने की प्रक्रिया शुरू की। बताया जा रहा है कि यह वही तेंदुआ है, जो लंबे समय से कैंट क्षेत्र और आसपास के जंगलों में घूमता देखा जा रहा था। उसकी मौजूदगी से स्थानीय लोग दहशत में थे। फिलहाल वन विभाग की टीम तेंदुए की स्वास्थ्य जांच कर रही है और उसे सुरक्षित स्थान पर भेजने की तैयारी में है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी जंगली जानवर के दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें। पढ़ें पूरी खबर… आगरा में किसान ने राइफल से की आत्महत्या, पत्नी और बेटा दूसरे कमरे में सो रहे थे आगरा के खेरागढ़ थाना क्षेत्र में ऊंटगिर रोड स्थित अपने मकान में सोमवार की देर रात 48 वर्षीय किसान शिवकुमार ने राइफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में उनकी पत्नी नीरज और छोटा बेटा अर्पित (17) दूसरे कमरे में सो रहे थे। बड़ा बेटा अमन (22) उस समय घर पर नहीं था। गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी और बेटा मौके पर पहुंचे, तो शिवकुमार खून से लथपथ बेड पर पड़े थे। थाना प्रभारी खेरागढ़ मदन सिंह के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर फोरेंसिक टीम की मदद से आवश्यक साक्ष्य जुटाए और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आगरा भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर…
एटा में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, अज्ञात वाहन ने कुचला एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। कायमगंज रोड पर खाना खाने के बाद टहलने निकले अलीगंज कस्बे के मोहल्ला गोविंददास निवासी आशीष यादव (26) और विपिन यादव (35) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए एटा भेज दिया है। आशीष अपनी छह बहनों के बीच इकलौता भाई था, जबकि विपिन की एक ही बहन है। दोनों के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मोहल्ले में मातम का माहौल है और लोग परिवारों को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंच रहे हैं। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पढ़ें पूरी खबर…
यूपी की बड़ी खबरें:आजमगढ़ जेल अधीक्षक सस्पेंड, कैदियों ने चेक पर फर्जी साइन कर खाते से 52.85 लाख निकाले थे
