पंजाब में आने वाले दिनों में त्योहारों को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरान 20 अक्टूबर को दिवाली और 22 अक्टूबर को विश्वकर्मा दिवस की छुट्टी रहेगी। दूसरी तरफ, 16 अक्टूबर को बाबा बंदा सिंह बहादुर के जन्मदिन, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गुरु गद्दी दिवस पर आरक्षित छुट्टी घोषित की गई है। आरक्षित छुट्टी वाले दिन सरकारी दफ्तर खुले रहते हैं। नियमित काम होता है। मुलाजिम साल में केवल दो आरक्षित छुट्टियां ही ले सकते हैं। करीब 40 छुट्टियां आरक्षित होती हैं। उदाहरण के लिए, करवा चौथ वाले दिन भी आरक्षित छुट्टी होती थी। दफ्तर खुले थे और अधिकतर महिला मुलाजिमों ने आरक्षित छुट्टी ली हुई थी। लुधियाना आएंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान, किसानों से मिलेंगे केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को लुधियाना दौरे पर आ रहे हैं। वो भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (आईआईएमआर) में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन के उद्घाटन करेंगे। इसी संस्थान परिसर में वे ग्रामीण विकास की महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभार्थियों और महिला स्वयं सहायता समूहों की दीदियों से संवाद भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री वहां पर किसानों के साथ-साथ कुछ अन्य लोगों से बातचीत करेंगे और पंजाब में चल रही केंद्रीय योजनाओं का फीडबैक लेंगे। शिवराज सिंह चौहान कुछ सरपंचों व पंचों से भी मिलेंगे और उनसे केंद्रीय सरकार की योजनाओं के तहत आने वाले फंडों के बारे में भी जानकारी लेंगे। 11 बजे से डेढ़ बजे तक वो अलग-अलग वर्ग के लोगों से मिलेंगे। (पूरी खबर पढ़ें) अमृतसर-काबुल के बीच सीधी उड़ानें जल्द शुरू होंगी, भारत-अफगान व्यापार को मिलेगा नया रास्ता अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी ने दिल्ली में FICCI के कार्यक्रम में भारत-अफगान व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने घोषणा की कि अमृतसर और काबुल के बीच सीधी उड़ानें जल्द शुरू की जाएंगी। इस मंच की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी ने की, जिन्होंने इसे पंजाब के व्यापार और उद्योग के लिए “गेमचेंजर” बताया। उन्होंने कहा कि इससे किसानों, व्यापारियों और MSMEs को खासतौर पर कृषि उत्पाद, ड्राई फ्रूट्स, ताजे फल, फार्मा और हस्तशिल्प क्षेत्रों में बड़ा लाभ मिलेगा। डॉ. साहनी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान वाघा-अटारी लैंड रूट खोलने की अनुमति नहीं दे रहा, ऐसे में एयर कनेक्टिविटी दोनों देशों के बीच व्यापार के लिए नया रास्ता बनेगी। यह पहल भारत और अफगानिस्तान के बीच सुरक्षित, तेज और स्थायी एयरब्रिज स्थापित करने में मददगार साबित होगी। जालंधर SHO भूषण को पाकिस्तानी डॉन भट्टी की धमकी:बोला- मैंने बड़े-बड़े सुधार दिए तू क्या चीज, भूषण बोले-दूसरी पार्टी के पाक एजेंसियों से लिंक जालंधर के फिल्लौर थाने के सस्पेंडेड SHO भूषण कुमार के रेप पीड़िता की मां से अश्लील बातें करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। SHO ने वीडियो जारी कर कहा कि मेरी वीडियो को एडिट कर चलाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में कामरेड जरनैल सिंह का हाथ है। उसके पाकिस्तान में बैठे लोगों से लिंक हैं। (पूरी खबर पढ़ें) अकाली दल के सीनियर नेता जगदीप सिंह चीमा BJP में शामिल, CM सैनी और बिट्टू ने पंजाब सरकार को घेरा पंजाब शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता जगदीप सिंह चीमा सोमवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। इस मौके पर सीएम सैनी ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि महिलाओं को वादा कर भी AAP सरकार ने बजट में फंड नहीं दिया, जबकि हरियाणा सरकार ने पहले ही 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने ऑपरेशन ब्लू स्टार पर पी. चिदंबरम के बयान को कांग्रेस की स्वीकारोक्ति बताया और कहा कि अब पंजाब कांग्रेस को अपना स्टैंड साफ करना चाहिए। समारोह के दौरान भाजपा नेता पूर्ण कुमार सुसाइड केस पर चुप्पी साधे रहे। चीमा ने कहा कि अकाली दल की मौजूदा लीडरशिप पंथक मूल्यों से दूर हो चुकी है और अब भविष्य भाजपा का है। (पढ़ें पूरी खबर) मोहाली के क्लब में 2 हजार की बोतल 10 हजार में दी, विरोध करने पर बाउंसरों ने पीटा चंडीगढ़ से सटे मोहाली के जीरकपुर में एक नाइट क्लब में बीती रात बवाल हो गया। इस दौरान बाउंसरों ने एक व्यक्ति को पीट दिया, जिसमें वह घायल हो गया। उसके सिर पर चोट आई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीमें पहुंचीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल व्यक्ति की पहचान रणजीत सिंह नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है। घायल युवक ने क्लब में मारपीट समेत कई आरोप लगाए हैं। वहीं, पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही है। नाभा साहिब निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि वह 11 अक्टूबर की रात एक बजे क्लब में गए थे। उनके साथ दो और दोस्त थे। वहां शराब की कीमत को लेकर विवाद हुआ। जो शराब की बोतल मार्केट में 1500 से 2000 रुपए के बीच आती है, उसका बिल करीब दस हजार रुपए जोड़ा गया। जबकि खाने में उन्होंने एक स्नैक्स और सोडे की बोतल ली थी। लेकिन इतना बिल देखकर जब उन्होंने सवाल किया तो वे मारपीट पर उतर आए। (पढ़ें पूरी खबर)
पंजाब की बड़ी खबरें:राज्य में 4 दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान; कृषि मंत्री शिवराज चौहान कल लुधियाना आकर किसानों से मिलेंगे
