दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए बड़ी खबर

दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए बड़ी खबर
Share Now

नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दिल्ली एयरपोर्ट पर जाने के लिए यात्रियों के लिए चेक-इन व्यवस्था का विस्तार किया है। पहले एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर घरेलू यात्रियों के लिए चेक-इन व्यवस्था की सुविधा दी जाती थी, लेकिन अब यह अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी उपलब्ध रहेगी। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशनों पर इन यात्रियों के लिए चेक-इन की व्यवस्था दी जाएगी। डीएमआरसी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। मेट्रो स्टेशनों पर चेक-इन काउंटर जून के पहले सप्ताह में चालू हो गए। पहले केवल घरेलू यात्रियों के लिए चेक-इन और बैगेज-ड्रॉप सेवा दी जा रही थी। अब एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस के अंतरराष्ट्रियों यात्रियों को यह सुविधा दी जाएगी। डीएमआरसी ने अन्य एयरलाइंस से भी यह सुविधा अपने यात्रियों को उपलब्ध कराने के लिए भी आमंत्रित किया है। डीएमआरसी के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य आईजीआई एयरपोर्ट  से प्रस्थान करने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यात्री सुविधा को बढ़ाना और यात्रा प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस के सहयोग से डीएमआरसी दिल्ली के इन प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए चेक-इन की सुविधा आसान करने के लिए इस सेवा का विस्तार कर रहा है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *