मीरजापुर पुलिस का बड़ा एक्शन, 48 गोवंश बचाए

मीरजापुर पुलिस का बड़ा एक्शन, 48 गोवंश बचाए
Share Now

मीरजापुर पुलिस का बड़ा एक्शन, 48 गोवंश बचाए

– तस्करी में प्रयुक्त ट्रक और पिकअप जब्त

मीरजापुर, 18 जनवरी (हि.स.)। लालगंज पुलिस ने शनिवार को गोवंश तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 48 गोवंशों को क्रूरता से बांधकर वध के लिए ले जा रहे ट्रक और पिकअप वाहन को जब्त किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस ने ग्राम बामी मोड़ और धसड़ा मोड़ हाईवे के पास छापेमारी कर ट्रक और पिकअप को पकड़ा। हालांकि, अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर चालक और अन्य आरोपी फरार हो गए।

जांच में सामने आया कि ट्रक पर कूट रचित नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने गो-तस्करी, गोवध निवारण और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। लालगंज पुलिस टीम का यह कदम पशु तस्करी पर सख्ती का बड़ा उदाहरण है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *