मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की बड़ी कार्यवाही, सागर कलेक्टर SP एवं ADM हटा दिया गया

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की बड़ी कार्यवाही, सागर कलेक्टर SP एवं ADM हटा दिया गया
Share Now

भोपाल ।    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सागर जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक बदल दिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले नगर पालिका के सीएमओ और सब इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया था। 

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर के डॉ. हरिओम बंसल सस्पेंड

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रात 11:45 बजे अपने बयान में लिखा है कि, आज सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (सागर) को हटाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। मानसून पूर्व भी प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था, पुनः सभी को निर्देशित कर रहा हूं कि इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहें, उपयुक्त उपाय और तत्परता से काम करे, भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। 

शाहपुर के प्रभारी सीएमओ धनंजय गुमास्ता और उपयंत्री वीर विक्रम सिंह सस्पेंड

सागर जिले के शाहपुर नगर परिषद में रविवार को सुबह हुई दीवार गिरने की दुखद घटना के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त श्री भरत यादव ने सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने शाहपुर नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ धनंजय गुमास्ता और उपयंत्री वीर विक्रम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही नगरीय प्रशासन आयुक्त श्री यादव ने जिला प्रशासन से घटना की जानकारी ली और उन्होंने तत्परता के साथ राहत कार्य चलाये जाने और पीड़ितों को तत्काल उपचार सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *