गोपालगंज जिले के भोरे पुलिस ने गांजा तस्करी और चोरी की वारदातों में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन युवकों को गांजा के साथ पकड़ा, जिनसे पूछताछ के बाद चोरी की घटनाओं का राज भी सामने आया. इस दौरान कुल छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें एक ज्वेलरी दुकानदार भी शामिल है, जो चोरी के गहनों की खरीद करता था। गांजा लेकर आ रहे थे तीन युवक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी के भिंगारी की ओर से दो बाइक पर तीन युवक गांजा लेकर आ रहे हैं. इस पर वाहनों की जांच शुरू हुई. पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन खदेड़कर पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान दो किलो गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार युवकों की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवका सेमरा गांव निवासी करण कुमार, मजीरवां कला फुलवरिया निवासी सुजीत कुमार राम उर्फ फेंकू राम, और संदीप कुमार के रूप में हुई। चोरी के कांडों में भी निकले शामिल थाने में पूछताछ के दौरान इन युवकों ने स्वीकार किया कि वे चोरी की गाड़ियों से गांजा तस्करी करते हैं और साथ ही भोरे क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने रेडवारिया तिवारी गांव निवासी संतोष कुमार और अमरेश कुमार को गिरफ्तार किया. वहीं, चोरी के गहने खरीदने वाले भोरे बाजार के ज्वेलरी दुकानदार नीरज कुमार वर्मा को भी पुलिस ने दबोच लिया। अलग-अलग आरोपितों से हुई बरामदगी भोरे के नीरज कुमार वर्मा की दुकान मजीरवां कला में हैं , चोरी के गहनों को बेचा गया था. पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर चोरी के गहने सोने की चेन, झुमका, अंगूठी बरामद किया गया. वहीं संतोष कुमार के पास से चोरी के मोबाइल फोन और अमरेश कुमार चोरी के नकद रुपए मिले। एसडीपीओ ने दी जानकारी मामले की जानकारी हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने भोरे थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि चोरी और गांजा तस्करी के मामले में पकड़े गए सभी छह आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
भोरे पुलिस ने गांजा तस्करों को पकड़ा:6 गिरफ्तार, चोरी के गहने, मोबाइल और नगदी बरामद
