भास्कर अपडेट्स:कश्मीर में लापता जवान का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

भास्कर अपडेट्स:कश्मीर में लापता जवान का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी
Share Now

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में लापता हुए दो सैनिकों में से एक का शव गुरुवार को गडोले के जंगलों से मिला। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में जवान की मौत की वजह हाइपोथर्मिया (ठंड लगने से मौत) मानी जा रही है। दूसरे जवान की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन तीसरे दिन भी जारी है। हालांकि, घना जंगल, ऊबड़-खाबड़ इलाका और खराब मौसम ऑपरेशन में बाधा बन रहे हैं। दोनों जवान सेना की पैरा यूनिट के कमांडो थे। वे मंगलवार को कोकेरनाग में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान लापता हो गए थे। यह ऑपरेशन दो दिन पहले अहलान गडोले इलाके में शुरू किया गया था। इनपुट मिला था कि वहां आतंकी छिपे हुए हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें… असम में पूर्व केंद्रीय मंत्री गोहेन समेत 17 ने भाजपा छोड़ी, बोले- BJP असमी लोगों की सबसे बड़ी दुश्मन बन चुकी पूर्व केंद्रीय मंत्री और चार बार के भाजपा सांसद राजेन गोहेन ने गुरुवार को 17 अन्य सदस्यों के साथ पार्टी छोड़ दी। गोहेन ने असम भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया को भेजे तीन लाइन के पत्र में लिखा, ‘मैं आज से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। कृपया इसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार करें।’ इस्तीफे के बाद गोहेन ने कहा, ‘मैं किसी महत्वाकांक्षा से पार्टी नहीं छोड़ रहा हूं।’ गोहेन ने कहा, ‘असमिया समाज को तोड़ दिया गया है। अहोम समुदाय असम की निर्णायक शक्ति था, आज उनकी राजनीतिक पकड़ खत्म कर दी गई है। भाजपा असमियों की सबसे बड़ी दुश्मन बन चुकी है।’ कोल्ड्रिफ कफ सिरप बंगाल में भी बैन, स्टॉक न रखने भी कहा गया बंगाल केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन (बीसीडीए) ने गुरुवार को राज्य के सभी दवा विक्रेताओं को कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री और खरीद तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया है। यह निर्देश मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत के बाद जारी किया गया है। एडवाइजरी में बीसीडीए ने कफ सिरप का स्टॉक न रखने की चेतावनी दी है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *