भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लखीसराय में सक्रिय हो गई है। पार्टी के संस्थापक पंकज कुमार शर्मा ने संतर मोहल्ला स्थित विजय कुमार के आवास पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने की रणनीति पर चर्चा की गई। इस अवसर पर लखीसराय, सूर्यगढ़, हलसी और दरियापुर के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। 18 सीटों पर टिकट क वितरण पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि पार्टी ने कुल 243 विधानसभा सीटों में से 18 पर टिकटों का वितरण कर दिया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शेष सीटों के लिए प्रत्याशियों को अगले दिन देर शाम तक टिकट दे दिए जाएंगे। मजबूती से लड़ेंगे चुनाव शर्मा ने कहा कि पार्टी इस बार के विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि नई पार्टी होने के कारण कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
लखीसराय में भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी की बैठक:संस्थापक ने कहा- 243 विधानसभा सीटों में से 18 पर टिकटों का वितरण हुआ
