लुधियाना में बीच सड़क वकील की पिटाई,VIDEO:बोला- मेरी पगड़ी उतारी, बाल नोचे, पुलिसवाला होने की धौंस दे रहा था आरोपी

लुधियाना में बीच सड़क वकील की पिटाई,VIDEO:बोला- मेरी पगड़ी उतारी, बाल नोचे, पुलिसवाला होने की धौंस दे रहा था आरोपी
Share Now

पंजाब में लुधियाना के मॉल रोड पर कुछ युवकों ने एक वकील को पीट दिया। वह स्कूटी से जा रहा था। रॉन्ग साइड से आकर उसकी स्कूटी को एक युवक ने कार से टक्कर मारी थी। वकील का आरोप है कि युवक ने अपने लोगों को बुलाकर पिटवाया और उसकी पगड़ी उतार दी, बाल भी नोचे। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसे पुलिसवाला होने की धौंस दिखाई। उसने कहा कि उसका मामा डीएसपी है और पिता भी पुलिस में हैं। कानून उसकी जेब में है। वकील का कहना है कि झगड़े के दौरान एक युवक ने लोहे के कड़े से मुक्का मारा जो उनके होंठ पर लगा। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसे लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 126(2), 351(2) और 298 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित वकील पृतपाल सिंह पंचशील कॉलोनी नूरवाला रोड का रहने वाले हैं। सामने आए वीडियो में क्या दिख रहा… स्कूटी और कार सवार में बीच सड़क बहस हुई
घटना का करीब 12 मिनट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें शुरुआत में दिख रहा है कि बिजी रोड पर एक कार रॉन्ग साइड से आ रही है। इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार व्यक्ति (वकील) रुकता है और रॉन्ग साइड से आ रही कार के ड्राइवर से कुछ कहता है। इसके बाद बीच रोड पर ही दोनों बहस करने लगते हैं। कार में बैठा युवक ड्राइविंग सीट से उठकर बाहर आता है। इसके बाद दोनों के बीच काफी बहस होती है। कुछ देर बाद युवक कार को रोड साइड लगा देता है और मोबाइल पर किसी से बात करने लगता है। वहीं, स्कूटी पर सवार रहा व्यक्ति भी मोबाइल पर बात करने लगता है। करीब 6 मिनट तक दोनों फोन पर ही बात करते रहते हैं। इसी बीच हल्की बहस भी जारी रहती है। पिटाई में स्कूटी सवार की पगड़ी उतरी
इसके बाद कार सवार युवक का एक साथी आता है। उससे भी बहस होती है। फिर एक के बाद एक लोग आते जाते हैं। कुछ ही देर बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हो जाती है और स्कूटी सवार को युवक पीटने लगते हैं। इसी पिटाई में उसकी पगड़ी उतर जाती है। अंत में मौके पर मौजूद लोग बीच-बचाव करवा देते हैं। इसके बाद युवक अपनी कार की ओर जाता है और अपनी टीशर्ट उतारकर दूसरी टीशर्ट पहन लेता है। इसके बाद भी उसकी फोन पर बातचीत जारी रहती है और मौके पर काफी भीड़ जमा हो जाती है। वकील ने पुलिस को ये बातें बताईं…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *