BB OTT 3: विशाल-शिवानी के बाहर होने पर लवकेश कटारिया की गर्लफ्रेंड ने दिया इमोशनल रिएक्शन

BB OTT 3: विशाल-शिवानी के बाहर होने पर लवकेश कटारिया की गर्लफ्रेंड ने दिया इमोशनल रिएक्शन
Share Now

जाने-माने यूट्यूबर लवकेश कटारिया ने बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 7 में अपनी जगह बना ली है। शो में विशाल पांडे और शिवानी कुमारी के साथ उनका खास बॉन्ड देखने को मिला, लेकिन आखिरी वीकेंड का वार उनके लिए थोड़ा मुश्किल साबित हुआ। दरअसल, इस हफ्ते उनके दोनों ही खास दोस्त शो से बाहर हो गए।

ऐसे में लवकेश काफी इमोशनल होते हुए नजर आए। वहीं, रणवीर शौरी और अरमान मलिक ने उन्हें संभाला। अब लवकेश की गर्लफ्रेंड आशना चांद ने शिवानी-विशाल पांडे के एविक्शन पर अपना रिएक्शन दिया है। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

विशाल-शिवानी को लेकर आशना ने किया पोस्ट
आशना चांद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी शेयर की है। पहली स्टोरी में लवकेश नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने सबसे पहले विशाल और शिवानी को टैग किया। इसके बाद उन्होंने लिखा कि आपको शो छोड़ते हुए देखना बहुत मुश्किल था।

आप लोगों ने बहुत अच्छा खेला और आपकी बिग बॉस जर्नी देखना बहुत मजेदार था। इस आखिरी हफ्ते में आपकी कमी खलेगी। दूसरी स्टोरी में सना मकबूल, लवकेश, विशाल और शिवानी एक साथ नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि हम एक ही फ्रेम में इन 4 को याद करते हैं।

बता दें कि लवकेश की गर्लफ्रेंड अक्सर उन्हें सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नजर आती हैं। दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को लोगों से छुपाया नहीं है।

घर में बचे हैं ये 7 कंटेस्टेंट
बिग बॉस ओटीटी 3 में 16 कंटेस्टेंट ने एंट्री ली थी और अब सिर्फ 7 लोग बाकी रह गए हैं। इसमें लवकेश कटारिया, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, साई केतन राव, नैजी और सना मकबूल का नाम शामिल है। यह सभी अब ट्रॉफी के लिए आपस में लड़ते हुए अपना गेम खेलते नजर आएंगे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *