पूजा में तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, डाक सेवा 1 व 2 अक्टूबर को और कूरियर सेवाएं 5 दिन बंद

पूजा में तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, डाक सेवा 1 व 2 अक्टूबर को और कूरियर सेवाएं 5 दिन बंद
Share Now

रांची | दुर्गा पूजा के अवसर पर सरकारी कार्यालय, बैंक, शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियों की घोषणा की हैं, ताकि लोग इस महापर्व को श्रद्धा और आनंद के साथ मना सकें। सरकारी कार्यालय, बैंक, शैक्षणिक संस्थान और निजी क्षेत्र के कई कार्यालय इस दौरान बंद रहेंगे। डाक विभाग में अगले सप्ताह एक और दो अक्टूबर को छुट्टी रहेगी। रांची रेल मंडल कार्यालय में भी 1 और 2 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी। हालांकि, रेल परिचालन व अन्य आवश्यक कार्य सुचारू रूप से चलेंगे। वहीं बैंकों में अगले सप्ताह 30 सितंबर, एक अक्टूबर और 2 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी। कूरियर सेवाएं रविवार से लगातार 5 दिनों तक बंद रहेंगी। झारखंड कोरियर एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष प्रेम मित्तल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कोरियर कंपनियां अपनी सेवाएं पूर्णतः बंद रखेंगी। सिर्फ सप्तमी के दिन सोमवार को एक बेला ही खुलेगी 2 को बंद रहेंगी शराब दुकानें रांची जिले में दशहरा और महात्मा गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को जिले की शराब दुकानें, बार, रेस्टोरेंट में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान सभी खुदरा उत्पाद दुकानें, रेस्टोरेंट व क्लब, माइक्रो ब्रेवरीज सहित सभी देशी शराब दुकानों से बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने अवैध शराब की खरीद -बिक्री करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया है। मांस-मछली की बिक्री पर भी रोक : गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को रांची नगर निगम क्षेत्र में मांस-मछली की बिक्री पर पूर्णत: रोक रहेगी। नगर निगम ने इससे संबंधित निर्देश जारी किया है। इस दौरान कहीं पर मांस-मछली की बिक्री हुई, तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *