मुजफ्फरपुर में शुक्रवार देर रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश ने शहर की सड़कों और ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। बैरिया बस स्टैंड रोड, महेश बाबू चौक समेत कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई। सड़कों पर दो फीट तक पानी जमा है। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह ऑफिस और स्कूल जाने वालों को घुटनों तक पानी में होकर गुजरना पड़ा। बाइक और ई-रिक्शा चालकों को बीच रास्ते में फंसना पड़ा। कई स्थानों पर नालियों का पानी सड़क पर बह रही है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बारिश के बाद हर बार यही स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया जाता। समस्या के समाधान की मांग स्थानीय निवासी राजीव कुमार ने बताया कि हर बार बारिश होते ही सड़कों पर तालाब बन जाता है। नाले की सफाई नहीं होती। नगर निगम केवल कागज पर सफाई दिखा देता है। बारिश शुरू होने से पहले ड्रेनेज की सफाई नहीं कराई गई, जिससे हल्की बारिश में भी सड़कें जलमग्न हो गईं। नगर निगम जल्द से जल्द बैरिया और आसपास के इलाकों से पानी की निकासी कराए और स्थायी ड्रेनेज योजना लागू करे। अन्यथा हर बार की तरह बरसात के दिनों में यह समस्या और गंभीर रूप ले सकती है। मौसम विभाग का अलर्ट भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) पटना केंद्र के अनुसार, मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के जिलों में अगले 24 घंटे तक रुक-रुककर मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। विभाग ने निचले इलाकों में जलजमाव और ट्रैफिक प्रभावित होने की चेतावनी जारी की है। अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने और तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है।
मुजफ्फरपुर में सड़क पर 2 फीट तक पानी:बारिश से बढ़ी परेशानी; बैरिया बस स्टैंड रोड औप महेश बाबू चौक पर जलजमाव
